Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google Pixel 9 Series launch date confirmed in India specifications also leaked

इंतजार खत्म! भारत में इस दिन लॉन्च होगी Google Pixel 9 सीरीज, डेट कन्फर्म

टेक ब्रैंड Google ने भारतीय मार्केट में इसके नए पिक्सल स्मार्टफोन लाइनअप की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। Google Pixel 9 Series को भारत में 14 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा और इसमें कई डिवाइसेज शामिल होंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 04:57 PM
share Share

पिछले काफी वक्त से Google Pixel 9 सीरीज से जुड़े लीक्स सामने आ रहे थे और अब आखिरकार भारत में इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। नए लाइनअप को भारतीय मार्केट में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा। नए लाइनअप में Google Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL के अलावा कंपनी का फोल्डेबल फोन भी शामिल हो सकता है। आइए नए लाइनअप के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट के जरिए ही कन्फर्म हुआ है कि भारतीय मार्केट में Google Pixel 9 Series को कब लॉन्च किया जाएगा। यह लाइनअप भारत में 14 अगस्त को पेश किया जाएगा। कंपनी ने टीजर में गूगल के पहले फोल्डेबल फोन की झलक भी दिखाई है। नए प्रीमियम डिवाइसेज में डिस्प्ले से लेकर कैमरा और बैटरी परफॉर्मेंस तक कई अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं।

ये भी पढ़े:₹27 हजार की सीधी छूट पर खरीदें Pixel 7, सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका

Google Pixel 9 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशंस

पिछली रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें तो नए पिक्सल लाइनअप में Google Pixel 9 के अलावा Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL शामिल होंगे। पहले दो डिवाइसेज में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिलेगा और वहीं XL मॉडल में 6.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा। फोल्डेबल मॉडल की बात करें तो Pixel 9 Pro Fold में 6.3 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा और वहीं 8 इंच का फोल्डेबल प्राइमरी डिस्प्ले मिल सकता है।

नए डिवाइसेज में गूगल का इन-हाउस Tensor G4 प्रोसेसर मिल सकता है और बेस वेरियंट में 12GB तक रैम के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलती है। प्रो मॉडल्स में कंपनी 16GB तक रैम ऑफर कर सकती है। प्रो मॉडल्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 48MP मेन, 10.5MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10.8MP टेलीफोटो सेंसर मिलेगा। बेस वेरियंट में 50MP मेन और 48MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर्स वाला डुअल कैमरा दिया जाएगा।

ये भी पढ़े:200MP कैमरा वाले Xiaomi फोन पर जबरदस्त छूट; केवल 21,999 रुपये रह गई कीमत

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10.5MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। XL वेरियंट में 48MP टेलीफोटो सेंसर्स मिल सकते हैं और इसमें 32MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें