अब मीटिंग के सारे जरूरी पॉइंट नोट करेगा AI, गूगल मीट में आया नया फीचर
Google Meet पर बॉस के साथ मीटिंग चल रही है, तो जरूरी पॉइंट नोट करने के लिए पेन और नोटपैड रखने का झंझट खत्म। अब यह काम भी AI करेगा। गूगल मीट पर ‘Take Notes for me’ फीचर आ गया है।
Google Meet पर बॉस के साथ मीटिंग चल रही है, तो जरूरी पॉइंट नोट करने के लिए पेन और नोटपैड रखने का झंझट खत्म। अब यह काम भी AI करेगा। जी हां, जल्द गूगल मीट में एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर आ रहा है, जो मीटिंग खत्म होने के बाद यूजर को AI द्वारा जेनरेट किए गए नोट्स प्राप्त करने की अनुमति देगा। गूगल ने इस फीचर को अपने वर्कस्पेस यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। 'टेक नोट्स फॉर मी' नाम के इस फीचर को मीटिंग के दौरान बातचीत के जरूरी पॉइंट्स को लिखने और उसे समराइज करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके काम के लिए फीचर जेमिनी AI की क्षमताओं का उपयोग करता है।
इस फीचर के आने से यह फायदा होगा कि आप नोट्स लेने की चिंता के बगैर आप मीटिंग पर पूरा फोकस रख सकेंगे और AI सारे जरूरी पॉइंट नोट करेगा। मीटिंग खत्म के बाद, इन नोट्स को गूगल डॉक्स फाइल में बड़े ही अच्छे तरीके से कंपाइल कर दिया जाएगा और कैलेंडर इवेंट से जोड़ दिया जाएगा, जिससे ऑफिस के सभी लोग इसे बाद में आसानी से एक्सेस कर सकेंगे। इस फीचर की घोषणा सबसे पहले पिछले साल सितंबर में की गई थी और यह अब तक केवल बीटा में ही उपलब्ध था। यह आज से चुनिंदा गूगल वर्कस्पेस यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
गूगल मीट में आया नोट लेने वाला AI फीचर
गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया की, यह फीचर 27 अगस्त से चुनिंदा वर्कस्पेस यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है और सभी यूजर्स तक पहुंचने में इसे करीब 15 दिन का समय लग सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि 'टेक नोट्स फॉर मी' फीचर उन गूगल वर्कस्पेस यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिनके पास जेमिनी एंटरप्राइज, जेमिनी एजुकेशन प्रीमियम या एआई मीटिंग्स और मैसेजिंग ऐड-ऑन हैं।
एक बार जब यह AI फीचर मिल जाएगा, तो यूजर इसे मीट इंटरफेस के टॉप-राइट कॉर्नर पर जेमिनी AI आइकन (चमकदार पेंसिल) में देख सकते हैं। आइकन पर क्लिक करने पर 'टेक नोट्स फॉर मी' कैसे काम करता है, इसका शॉर्ट डिस्क्रिप्शन भी दिखाई देगा और इसे इनेबल करने के लिए एक बटन दिखाई देगा। इसे इनेबल करने के बाद, यह मीटिंग के ऑर्गनाइजर की ड्राइव में एक डॉक्यूमेंट बनाता है।
ब्लिंकिट और फ्लिपकार्ट को टक्कर देगा Amazon, जल्द शुरू करेगा क्विक कॉमर्स सर्विस
बाय डिफॉल्ट, जेमिनी-पावर्ड फीचर केवल नोट्स लेगा और कही गई हर बात को ट्रांसक्राइब नहीं करेगा। इसके अलावा, यह पहले की तरह मीटिंग को रिकॉर्ड करने का ऑप्शन भी दिखाएगा।
मीटिंग समाप्त होने के बाद, 'टेक नोट्स फॉर मी' फीचर मीटिंग के कैलेंडर इवेंट में AI द्वारा जेनरेट किए गए नोट्स के साथ डॉक्यूमेंट्स को अटैच करेगा और इसे ईमेल के माध्यम से ऑर्गनाइजेशन के सभी पार्टिसिपेंट्स के साथ शेयर करेगा।
इससे यह फायदा होगा कि देर से आने वाले लोग चल रही मीटिंग को डिसटर्ब किए बिना मीटिंग प्रोग्रेस जानने के लिए 'summary so far' फीचर का यूज कर सकेंगे। यह साफ नहीं है कि ऑर्गनाइजेशन के बाहर के किसी भी गेस्ट को इसे डॉक्यूमेंट का एक्सेस मिलेगा या नहीं।
पार्टिसिपेंट्स मीटिंग के दौरान किसी भी समय अब तक तैयार की गई समरी को देखने के लिए उसी आइकन पर टैप कर सकते हैं। हालांकि यह वर्तमान में यह केवल डेस्कटॉप या लैपटॉप पर ही उपलब्ध है और नोट लेने की सुविधा तभी एक्टिवेट होती है जब पार्टिसिपेंट्स इंग्लिश में बोलते हैं।
गूगल मीट पर 'टेक नोट्स फॉर मी' फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?
1) मीटिंग क्रिएट करें या उसे जॉइन करें।
2) स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर पर जाएं और टेक नोट्स विद जेमिनी पर क्लिक करें।
3) मीटिंग में मौजूद सभी लोगों को सूचित किया जाएगा कि जेमिनी नोट्स ले रहा है।
4) मीटिंग के बाद अपने नोट्स का रिव्यू करें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।