Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google let users to start whatsapp video call directly from messages

जल्द सीधे गूगल मैसेज से कर पाएंगे वॉट्सऐप वीडियो कॉल, टेस्टिंग शुरू, ऐसे काम करेगा फीचर

जल्द WhatsApp video call शुरू करने के लिए वॉट्सऐप पर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यूजर सीधे गूगल मैसेज से ही कॉल शुरू कर पाएंगे। एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रही है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
जल्द सीधे गूगल मैसेज से कर पाएंगे वॉट्सऐप वीडियो कॉल, टेस्टिंग शुरू, ऐसे काम करेगा फीचर

जल्द WhatsApp video call शुरू करने के लिए वॉट्सऐप पर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यूजर सीधे गूगल मैसेज से ही कॉल शुरू कर पाएंगे। एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रही है जो यूजर्स को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को छोड़े बिना वॉट्सऐप वीडियो कॉल शुरू करने की अनुमति देगा। एंड्रॉयड अथॉरिटी के असेंबल डिबग ने गूगल मैसेजेस वर्जन 20250131 के एपीके टियरडाउन के दौरान इस फीचर को एक्टिवेट और टेस्ट करने में कामयाबी हासिल की ​​और प्रक्रिया देखने से बहुत सरल लगती है।

सीधे गूगल मैसेज से ऐसे होगी वॉट्सऐप वीडियो कॉल

अगर दोनों यूजर के पास वॉट्सऐप इंस्टॉल और कॉन्फिगर है, तो गूगल मैसेज में वीडियो कॉल बटन पर टैप करने से वॉट्सऐप कॉल शुरू हो जाएगी। अगर रिसिपेंट के पास वॉट्सऐप नहीं है, तो कॉल डिफॉल्ट रूप से गूगल मीट पर चली जाएगी। फिलहाल, यह फीचर प्राइवेट चैट तक ही सीमित है, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि स्टेबल वर्जन आने पर यह फीचर संभवतः ग्रुप चैट तक भी विस्तारित हो जाएगा।

start WhatsApp video calls directly from Messages
ये भी पढ़ें:WhatsApp ला रहा काम का फीचर, अब चैट इवेंट में गेस्ट को भी जोड़ सकेंगे यूजर

वर्तमान में, Google Messages में वीडियो कॉल शुरू करने के लिए डिफॉल्ट रूप से गूगल मीट का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए दोनों प्रतिभागियों के पास मीट इंस्टॉल होना चाहिए, Messages और Meet दोनों पर अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन होना चाहिए और उनके पास LTE-बेस्ड कॉलिंग को सपोर्ट करने वाला फोन नंबर होना चाहिए।

गूगल इस वॉट्सऐप इंटीग्रेशन की टेस्टिंग कर रहा है, लेकिन इसे कब से शुरू किया जाएगा, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। यह संभव है कि गूगल इसे बड़े स्तर पर लोगों तक पहुंचाने से पहले फीडबैक इकट्ठा करने के लिए पहले बीटा वर्जन में इसकी टेस्टिंग कर सकता है।

फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि वॉट्सऐप को डिफॉल्ट वीडियो कॉल ऑप्शन बनाने के लिए क्या सटीक आवश्यकताएं होंगी। क्या यूजर्स को कॉल से पहले वॉट्सऐप और गूगल मीट में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन मिलेगा? गूगल ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

वीडियो कॉल के अलावा, यह उपयोगी होगा यदि गूगल इस इंटीग्रेशन का विस्तार करके इसमें केवल वीडियो ही नहीं, बल्कि इंटरनेट पर रेगुलर वॉयस कॉल को भी शामिल कर ले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें