Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Jio यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव, सस्ते प्लान में मिलने लगी पहले से ज्यादा वैलिडिटी

रिलायंस जियो ने अपनी मौजूदा 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी है। इस प्लान को कंपनी ने Hero 5G टैग दिया है और यह अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को देता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
Mon, 22 Jul 2024, 09:24:PM
अगला लेख

रिलायंस जियो की ओर से इस महीने की शुरुआत में अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए गए हैं और अब कंपनी ने अपने एक प्लान की वैलिडिटी में बदलाव किया है। टेलिकॉम ऑपरेटर ने दावा किया है कि यूजर्स से फीडबैक लेने के बाद कई बदलाव किए गए हैं और मौजूदा प्लान्स में सुधार किया गया है। कंपनी ने अपने 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी है और इसे Hero 5G का लेबल दिया है।

मौजूदा प्लान में किया गया है ये बदलाव

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर रिलायंस जियो ने अपने आधिकारिक हैंडल से एंट्री-लेवल प्लान में किए गए बदलाव की जानकारी दी है। 349 रुपये कीमत वाला प्लान अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर करता है और एलिजिबल यूजर्स को यह बेनिफिट मिलता है। पहले यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था लेकिन अब इससे रीचार्ज करने पर यूजर्स को 30 दिनों तक की वैधता मिलेगी।

10 लाख तक का लोन तुरंत पाएं!

आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!

ये भी पढ़े:Jio यूजर हैं तो सीधे अगले साल करना होगा रीचार्ज, बेस्ट वैल्यू दे रहा है ये प्लान

प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इससे रीचार्ज करने पर रोज 2GB डेली डाटा मिलता है। पहले यह प्लान 56GB डाटा का फायदा देता था और अब वैलिडिटी बढ़ने के साथ 60GB डाटा मिलने लगा है। इसके अलावा जो 5G स्मार्टफोन यूजर्स एलिजिबल हैं और कंपनी की 5G सेवाएं पाने वाले क्षेत्रों में रहते हैं, उन्हें अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा मिलता है।

सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा इस रीचार्ज के साथ रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी मिल जाता है। यह प्लान JioTV, JioCinema और JioCloud ऐप्स का ऐक्सेस भी देता है।

ये भी पढ़े:बिना केबल हाई-स्पीड WiFi का मजा, देशभर में मिलने लगी Jio की धांसू सर्विस

क्या बाकी प्लान्स की वैलिडिटी में होगा बदलाव?

रिलायंस जियो ने X पर लिखा है कि प्लान की वैलिडिटी में बदलाव यूजर्स से मिले फीडबैक के बाद किया जाएगा। हालांकि, साफ नहीं है कि कंपनी अन्य प्लान्स के साथ भी ऐसा करेगी या नहीं। हाल ही में कंपनी ने तीन OTT वाले प्लान्स भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए हैं। बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर्स की तुलना में जियो के प्लान्स अब भी सस्ते हैं।

ऐप पर पढ़ें
Jio Recharge PlanJio Recharge Offers TodayReliance JioReliance Jio NewsJiojio tvjio app
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन