अब No Signal पर भी कर सकेंगे बातें, अचानक नहीं कटेगा Call, सरकार ने शुरू की नई सर्विस
No Signal No Longer a Problem: अगर आपका फोन बात करते हुए अचानक कट जाता है तो अब आपकी ये समस्य खत्म हो गई है। क्योंकि देश में इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) सुविधा शुरू की है।
No Signal No Longer a Problem: अगर आपका फोन बात करते हुए अचानक कट जाता है और आप इस बात से परेशान हैं तो अब आपकी ये समस्य खत्म हो गई है। क्योंकि दूरसंचार विभाग ने देश में इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) सुविधा शुरू की है। 17 जनवरी को लॉन्च की गई इंट्रा सर्कल रोमिंग (आईसीआर) सेवा की बदौलत भारत में लाखों मोबाइल यूजर्स अब अपने नेटवर्क सिग्नल कमजोर होने पर भी जुड़े रह सकते हैं। बीएसएनएल, जियो और एयरटेल द्वारा सपोर्टेड यह पहल यूजर्स को बिना सिग्नल कॉल करने की अनुमति देता है।
इस नई सर्विस के साथ जियो, एयरटेल और बीएसएनएल यूजर्स 4G नेटवर्क को एक्सेस कर किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर पाएंगे जिस वक्त उनका खुद के सेलुलर टावर की रेंज में नहीं होंगे। बता दें कि यह सर्विस एक सिंगल DBN फंडेड टावर की मदद से एक्सेस कर सकेंगे।
जानिए कैसे काम करती है इंट्रा सर्कल रोमिंग?
इंट्रा सर्कल रोमिंग को आसान भाषा में समझें तो यदि यूजर्स का प्राथमिक नेटवर्क उपलब्ध नहीं है तो उनका फोन आटोमेटिकली उस टावर पर मौजूद किसी अन्य नेटवर्क से जुड़ जाएगा। BSNL, Jio और Airtel के बीच यह सहयोग हुआ है। यानी की अगर आपका जियो का नेटवर्क कहीं काम नहीं कर रहा है तो वहां मौजूद एयरटेल के नेटवर्क से आपका नेटवर्क जुड़ जाएगा और आप फोन यूज कर पाएंगे।
ICR सुविधा का ऐलान करते समय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस सर्विस की मदद से तीन टेलिकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल, एयरटेल और रिलायंस को फायदा मिलेगा। इस सुविधा के तहत करीब 27,836 साइट के साथ कनेक्टिविटी ऑफर की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक, DBN-फंडेड टावर केवल उस टेलिकॉम ऑपरेटर के लिए उपलब्ध थे, जिसने इन्हें स्थापित किया था, जिससे अन्य यूजर्स इन टावरों से कनेक्ट नहीं कर पाते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।