Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news Buy iPhone 14 and iPhone 13 under 30000 rupees check ControlZ best offer last on 26 september
आईफोन लवर्स की मौज! Amazon-Flipkart नहीं यहां से ₹30,000 से भी कम में खरीदें iPhone 14 और iPhone 13, 28 सितंबर तक मौका

आईफोन लवर्स की मौज! Amazon-Flipkart नहीं यहां से ₹30,000 से भी कम में खरीदें iPhone 14 और iPhone 13, 28 सितंबर तक मौका

संक्षेप: ControlZ की द ग्रेट वैल्यू डेज सेल में iPhone 14 मात्र 29,999 रुपए और iPhone 13 24,999 रुपए में उपलब्ध है। जानिए कैसे शानदार ऑफरर्स के साथ खरीदें ये फोन।

Fri, 26 Sep 2025 01:38 PMHimani Gupta लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल चल रही है इस सेल में स्मार्टफोन्स पर तगड़ी छूट मिल रही है। लेकिन अगर आप सस्ते में आईफोन खरीदना चाहते हैं तो ControlZ की The Great Value Days आपके लिए है। इस सेल में रिफर्बिश्ड आईफोन्स को बेहतरीन डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। आजकल रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन लेने का ट्रेंड भी खूब तेजी से बढ़ रहा है। यह नए के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं। इस सेल में रिफर्बिश्ड iPhone 13 और iPhone 14, 30 हज़ार रुपए से कम में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

29,999 रुपए में iPhone 14

ControlZ अपनी वार्षिक “द ग्रेट वैल्यू डेज़” सेल में iPhone 14 मात्र 29,999 रुपए और iPhone 13 24,999 रुपए से बिकने वाले हैं। ये ऑफर 19 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और 28 सितंबर तक चलेगा। लेकिन ये सिर्फ डिस्काउंट नहीं यह एक खास मौका है उन लोगों के लिए जो रिन्यूड iPhone लेना चाहते हैं, जिसमें पूरी तरह टेस्टिंग के बाद 100% बैटरी हेल्थ और 18 महीने की वारंटी दी जाती है। ऑफर के दौरान HDFC Bank और OneCard के साथ 5% इंस्टेंट डिस्काउंट (₹2,500 तक) लागू होंगे।

ये भी पढ़ें:7000 रुपए में खरीदें 50MP AI कैमरा, 3 साल बिना हैंग हुए चलने वाले ये 4 तगड़े फोन

रीफर्बिश्ड iPhone पर भरोसा कैसे करें?

ControlZ ने RenewHub नामक सेंटर बनाया है, जहां फोन 300+ चरणों वाले AI आधारित परीक्षण से गुजरता है। हर फोन को 100% बैटरी स्वास्थ्य और 18 महीने की वारंटी दी जाती है। ControlZ का यह ऑफर उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है जिन्हें कम बजट में अच्छा iPhone चाहिए। आपको यह ध्यान रखना होगा कि रिन्यूड डिवाइस लेने से पहले उसकी बैटरी हेल्थ, वारंटी और रिटर्न शर्तों की अच्छी जाँच‑परख करें।

फोन खरीदते समय ध्यान देने योग्य बातें

जब आप इस तरह की सेल में फोन लेना चाहें, तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें:

मॉडल, स्टोरेज व वेरिएंट: वही मॉडल चुनें जो आपको रोजमर्रा उपयोग में चाहिए।

वारंटी व रिटर्न पॉलिसी: 18 महीने की वॉरंटी की शर्तें जान लें।

बैटरी हेल्थ रिपोर्ट: फोन में बैटरी कितनी सही है, यह जांच लें।

पार्सल खोलने का समय: जब डिवाइस आए, हो सके तो डाकिये के सामने खोलें और IMEI/कंडीशन जाँच लें।

कार्ड ऑफर व EMI शर्तें: डिस्काउंट और नो कॉस्ट EMI शर्तों को पहले पढ़ लें।

ये भी पढ़ें:इस दिवाली अधी कीमत पर खरीदें LG का 32 इंच Smart TV, Amazon पर मिल रहा ₹10,791 मे
Himani Gupta

लेखक के बारे में

Himani Gupta
दिल्ली की रहने वाली हिमानी गुप्ता को मीडिया में करीब 10 साल का एक्सपीरियंस है। लाइव हिन्दुस्तान में हिमानी बतौर डिप्टी कॉन्टेंट प्रोड्यूसर गैजेट्स सेक्शन में काम कर रही हैं। इससे पहले, उन्होंने नेटवर्क-18 समेत कई दूसरे संस्थानों में काम किया है। हिमानी ने महाराजा अग्रसेन और इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। एडिटोरियल के अलावा, हिमानी को गूगल एनालिटिक्स और सोशल मीडिया की भी काफी जानकारी है और बतौर सोशल मीडिया मैनेजर भी काम कर चुकी हैं। खाली समय में कुकिंग और फिल्में देखना पसंद है। हर दिन कुछ नया सीखते रहने की कोशिश जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।