Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get unlimited 5G data with these Jio Recharge plans under 500 rupees

अनलिमिटेड 5G वाले Jio के तीन सबसे सस्ते प्लान, सबकी कीमत 500 रुपये से कम

रिलायंस जियो यूजर्स को 500 रुपये से सस्ते ऐसे तीन प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प मिल रहा है, जिनके साथ अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा मिलता है। ये प्लान्स 4G यूजर्स को भी डेली डाटा ऑफर कर रहे हैं।

अनलिमिटेड 5G वाले Jio के तीन सबसे सस्ते प्लान, सबकी कीमत 500 रुपये से कम
Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 05:41 PM
हमें फॉलो करें

रिलायंस जियो के पास सबसे बड़ा मोबाइल सब्सक्राइबर बेस है और कंपनी अपने एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा चुनिंदा रीचार्ज प्लान्स के साथ दे रही है। अगर आप चाहते हैं कि आपको सबसे कम कीमत में अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा मिले तो 500 रुपये से सस्ते तीन प्लान्स से रीचार्ज किया जा सकता है। हम इन प्लान्स की लिस्ट नीचे लेकर आए हैं, जिससे आपके लिए चुनना आसान हो जाए।

349 रुपये वाला Jio रीचार्ज प्लान

जियो का सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G डाटा देने वाला प्लान 349 रुपये का है और इसमें 2GB डेली डाटा 4G यूजर्स को मिलता है। यह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS जैसे बेनिफिट्स भी देता है। साथ ही Jio Apps का ऐक्सेस मिल रहा है।

30 दिनों के लिए FREE में WiFi दे रहा है Jio, खास ऑफर के साथ ऐसे मिलेगा फायदा

399 रुपये वाला Jio रीचार्ज प्लान

जियो के 4G सब्सक्राइबर्स को 400 रुपये से सस्ते इस प्लान के साथ 28 दिनों तक रोज 2.5GB डेली डाटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS जैसे बेनिफिट्स तो दिए ही गए हैं। इससे रीचार्ज करने पर JioTV, JioCloud और JioCinema ऐप्स ऐक्सेस किए जा सकते हैं।

449 रुपये वाला Jio रीचार्ज प्लान

प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 4G यूजर्स को 3GB डेली डाटा ऑफर करता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS जैसे फायदे भी इससे रीचार्ज करने की स्थिति में दिए जा रहे हैं। यह प्लान JioTV, JioCloud और JioCinema का ऐक्सेस भी देता है।

FREE में देखना चाहते हैं Netflix के शो? आपके जरूर काम आएगा ये जुगाड़

ध्यान रहे, अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा उन्हें ही मिल रहा है, जिनके पास 5G स्मार्टफोन है और जिनके क्षेत्र में जियो की 5G सेवाएं उपलब्ध हो गई हैं। इसके अलावा कंपनी कई 5G बूस्टर प्लान भी ऑफर कर रही है, जिनसे रीचार्ज करने पर उन यूजर्स को भी 5G डाटा मिलने लगता है, जिन्होंने 349 रुपये से सस्ते डेली डाटा प्लान्स से रीचार्ज करवाया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें