Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get tecno phantom v flip 5g at flat rs 22000 off without bank or exchange offer

बिना ऑफर सीधे ₹22000 सस्ता मिल रहा मुड़ने वाला 5G फोन, नया मॉडल आते ही गिरे दाम

टेक्नो ने अपने नए फोल्डेबल फोन के तौर पर Tecno Phantom V Fold 2 5G और Tecno Phantom V Flip 2 5G को लॉन्च किया है। नए मॉडल के आने के बाद मौजूदा Phantom V Flip की कीमत में बड़ी कटौती हो गई है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 06:46 AM
share Share

हाल ही में टेक्नो ने अपने नए फोल्डेबल फोन के तौर पर Tecno Phantom V Fold 2 5G और Tecno Phantom V Flip 2 5G को लॉन्च किया है। नए मॉडल के आने के बाद टेक्नो का मौजूदा फ्लिप फोल्डबल फोन Phantom V Flip की कीमत में बड़ी कटौती हो गई है। फोन बिना बैंक ऑफर और कूपन डिस्काउंट के ही बेहद कम कीमत में मिल रहा है। फोन अपनी लॉन्च प्राइस से सीधे 22,000 रुपये कम में मिल रहा है। अगर आप फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर का भी लाभ ले लेते हैं, तो इसकी कीमत को और भी कम किया जा सकता है। चलिए बताते हैं कहां और कितना सस्ता मिल रहा है यह फोन...

लॉन्च प्राइस से सीधे 22,000 रुपये सस्ता

दरअसल, Amazon पर Tecno Phantom V Flip 5G अब सीधे 32,999 रुपये में मिल रहा है। बता दें कि लॉन्च के समय इसकी कीमत 54,999 रुपये थी और कंपनी ने इसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट में लॉन्च किया था। बता दें कि 32,999 रुपये में फोन का आईकॉनिक ब्लैक कलर वेरिएंट ही मिल रहा है जबकि पर्पल कलर वेरिएंट फिलहाल उपलब्ध नहीं है। यानी फोन लॉन्च प्राइस से सीधे 22,000 रुपये कम में मिल रहा है।

tecno phantom v flip 5g

बता दें कि अमेजन फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर भी दे रहा है। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप 28,100 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें कि एक्सचेंज बोनस की वैल्यू पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। हालांकि, अगर आप बैंक और एक्सचेंज बोनस का लाभ नहीं भी ले पाते हैं, तो भी 22,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट कोई बुरा नहीं है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर की डिटेल आप अमेजन पर जाकर चक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:₹8000 सस्ता मिलेगा OnePlus Pad, इन 6 मॉडल पर भी बड़ा डिस्काउंट; डिटेल

चलिए अब नजर डालते हैं Tecno Phantom V Flip 5G के स्पेसिफिशन्स पर:

फोन में 6.9 इंच फुल-एचडी प्लस (2400x1080 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाला फ्लेक्सिबल एमोलेड इनर डिस्प्ले है, जो 1000 निट्स के ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। बाहर की तरफ, 1.32 इंच की गोल कवर स्क्रीन है, जो ऑलवेज-ऑन फीचर और एमोलेड पैनल के साथ आती है। इस छोटी सी कवर स्क्रीन से यूजर मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं।

फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर है, जिसे आर्म माली-G77 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन में 8GB LPDDR4X रैम है जिसे वर्चुअल रैम की मदद से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 256GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज है। लॉन्च के समय यह एंड्रॉयड 13.5 के साथ आया था और कंपनी ने इस पर दो साल के ओएस अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट देने की बात कही थी। बता दें कि भारत में इसे सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था।

फोन के रियर कैमरा यूनिट में 64-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और वाइड-एंगल लेंस के साथ 13-मेगापिक्सेल का सेंसर है। इसके साथ एक क्वाड फ्लैशलाइट यूनिट भी है। फ्रंट कैमरा मेन डिस्प्ले के टॉप पर बीचोंबीच एक पंच-होल कटआउट में लगा हुआ है, जो 32 मेगापिक्सेल का है।

फोन में 5G, वाई-फाई 6, एनएफसी और ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी ऑप्शन का सपोर्ट मिलता है। फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग तकनीक से फोन केवल 10 मिनट में 33 फीसदी चार्ज हो जाता है। खुलने पर फोन का डाइमेंशन 171.72x74.05x6.95 एमएम है जबकि बंद करने पर इसका डाइमेंशन 88.77x74.05x14.95 एमएम हो जाता है।

ये भी पढ़े:1 साल तक मुफ्त में देखें Disney+ Hotstar, साथ में डेटा और कॉलिंग भी

नए Tecno Phantom V Flip 2 5G की कीमत और खासियत

tecno phantom v flip 2 5g

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 2 5जी की कीमत 699 डॉलर (करीब 58,600 रुपये) होगी और इसे मूनडस्ट ग्रे और ट्रैवर्टीन ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

नया फैंटम वी फ्लिप 2 5G में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.9-इंच फुल-एचडी प्लस (1080x2640 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाला LTPO एमोलेड डिस्प्ले है। बाहर की तरफ, इसमें 3.64-इंच (1066x1056 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले है। यह डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट से लैस है और इसमें 8GB रैम के साथ 256GB बिल्ट-इन स्टोरेज है।

स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। फोन में ऑटोफोकस के साथ 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाी 6 और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, अल्ट्रासोनिक प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, फ्लिकर सेंसर और हॉल सेंसर भी है। फोन में 4720mAh की बैटरी है जो 70W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका डाइमेंशन फोल्ड होने पर 170.75x73.4x7.64 एमएम है और इसका वजन 196 ग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें