Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get oneplus pad with rs 8000 off during flipkart big billion days sale check top deals

₹8000 सस्ता मिलेगा OnePlus Pad, इन 6 मॉडल पर भी बड़ा डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट सेल में ऑफर

Flipkart Big Billion Days Sale 27 सितंबर से सभी ग्राहकों के लिए शुरू हो रही है। सेल में OnePlus, Lenovo, Realme और Redmi के टैबलेट भारी डिस्काउंट के साथ मिलेंगे। देखें बेस्ट डील्स

₹8000 सस्ता मिलेगा OnePlus Pad, इन 6 मॉडल पर भी बड़ा डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट सेल में ऑफर
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 12:25 PM
share Share

Flipkart Big Billion Days Sale जल्द शुरू होने वाली है। इस सेल में स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप समेत कई इलेक्ट्रिनक्स आइटम भारी डिस्काउंट के साथ मिलेंगे। अगर आप टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट सेल से टैबलेट खरीदारी करने में आपके हजारों रुपये बच सकते हैं। दरअसल, फ्लिपकार्ट ने सेल शुरू होने से पहले ही टैबलेट पर मिलने वाली डील्स को टीज कर दिया है। सेल में OnePlus, Lenovo, Realme और Redmi के टैबलेट भारी डिस्काउंट के साथ मिलेंगे। चलिए एक नजर डालते हैं डील्स पर…

Flipkart Big Billion Days sale

OnePlus Pad Tablet

फ्लिपकार्ट पर टीज किया गया है कि OnePlus Pad का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 23,XXX रुपये में मिलेगा। यानी सेल में टैब 24 हजार रुपये से कम में मिलेगा। बता दें कि इस समय फ्लिपकार्ट पर वनप्लस पैड का 8GB+128GB (Wi-Fi Only) मॉडल 31,999 रुपये में मिल रहा है। यानी सेल में टैब सीधे 8,000 रुपये या उससे भी कम कीमत में मिल सकता है।

Lenovo Yoga 11 Tab LTE

फ्लिपकार्ट ने टीज किया है कि लेनोवो योगा 11 टैब एलटीआई टैबलेट सेल में 11,XXX रुपये में मिलेगा। इस कीमत में टैब का 8GB+128GB मॉडल मिलेगा। बता दें कि वर्तमान में यह टैब फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये में मिल रहा है। यानी सेल में डिस्काउंट के बाद यह टैब सीधे 8,000 रुपये या उससे भी कम कीमत में मिलेगा।

Realme Pad 2 WiFi

फ्लिपकार्ट सेल में यह टैब 11,XXX रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। यानी सेल में यह टैब 12 हजार रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत में मिलेगा। बता दें कि वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 6GB+128GB WiFi Only मॉडल 14,999 रुपये में जबकि 6GB+128GB WiFi+4G मॉडल 19,999 रुपये में मिल रहा है।

Lenovo M11 8GB/128 LTE

फ्लिपकार्ट सेल में टैब का 8GB/128 LTE वेरिएंट 12,XXX रुपये में मिलेगा यानी 13 हजार रुपये से कम कीमत में मिलेगा। बता दें कि, वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 8GB+128GB WiFi + 4G मॉडल 19,999 रुपये में मिल रहा है जबकि WiFi Only वेरिएंट 17,999 रुपये में मिल रहा है।

ये भी पढ़े:इन iPhone और iPad में नहीं चलेगा Netflix, कहीं आपके पास तो नहीं?
Flipkart Big Billion Days sale

Lenovo M10 6GB/128 LTE

फ्लिपकार्ट ने टीज किया है कि सेल में टैब का 6GB+128 LTE मॉडल 10,XXX रुपये में मिलेगा यानी 11 हजार रुपये से कम कीमत में मिलेगा। बता दें कि वर्तमान में यह मॉडल फ्रॉस्ट ब्लू कलर में 34,000 रुपये जबकि स्टॉर्म ग्रे कलर में 20,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है।

Redmi Pad SE 4G

फ्लिपकार्ट ने टीज किया है कि सेल में यह टैब 7,XXX रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। यानी आप इसे 8 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद पाएंगे। बता दें कि, वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर टैब का 4GB+64GB Wi-Fi+4G मॉडल 10,999 रुपये में, 4GB+128GB Wi-Fi+4G मॉडल 11,999 रुपये में जबकि 4GB+128GB Wi-Fi Only मॉडल 12,999 रुपये में, 6GB+128GB Wi-Fi Only मॉडल 13,999 रुपये में और 8GB+128GB Wi-Fi Only मॉडल 14,999 रुपये में मिल रहा है।

Realme Pad Mini 4G

फ्लिपकार्ट ने टीज किया है कि सेल में यह टैब 8,XXX रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। यानी ग्राहक इसे 9 हजार से कम की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे। वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर टैब का 6GB+128GB Wi-Fi+4G मॉडल 14,999 रुपये में मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें