पॉपुलर ब्रांड लाया दो धांसू वॉच, फुल वॉटरप्रूफ, GPS और 15 दिनों की बैटरी लाइफ, इतनी है कीमत
संक्षेप: गार्मिन ने भारत में दो नई GPS स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं, जिनका नाम Forerunner 970 और Forerunner 570 है। कंपनी ने इन्हें खासतौर से रनर, ट्रायथलीट्स और इंड्योरेंस एथलीट्स के लिए डिजाइन किया है। देखें कीमत और खासियत
गार्मिन ने भारत में दो नई GPS स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं, जिनका नाम Forerunner 970 और Forerunner 570 है। कंपनी ने इन्हें खासतौर से रनर, ट्रायथलीट्स और इंड्योरेंस एथलीट्स के लिए डिजाइन किया है। फोररनर 970 मॉडल सिंगल डायल साइज में आता है, जबकि फोररनर 570 दो डायल साइज में आता है। इन दोनों वॉच को प्रीमियम प्राइस रेंज के साथ बाजार में उतारा गया है। चलिए डिटेल में जानिए इनकी कीमत और खासियत के के बारे में…


Forerunner 970
फोररनर 970 में मल्टी-बैंड जीपीएस और अर्बन रनिंग और ट्रेल गतिविधियों के लिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ खुल कलर मैप्स है। यह डायनामिक राउंड-ट्रिप रूटिंग को सपोर्ट करता है, जिससे यूदजर्स एक टारगेट डिस्टेंस सेट कर सकते हैं और लूप किए गए रूट सजेशन प्राप्त कर सकते हैं। सफायर क्रिस्टल लेंस और टाइटेनियम बेजल से बनी, इस वॉच में 47 एमएम का केस है और स्मार्टवॉच मोड में 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है। स्मार्टफोन के साथ पेयर करने पर यह ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें 1.4 इंच का एमोलेड टच डिस्प्ले है। इसमें 32GB स्टोरेज है और यह 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है, यानी इसे तैराकी के दौरान भी बिंदास पहना जा सकता है। इसमें पेमेंट करने का सपोर्ट भी मिलता है। वॉच में ढेर सारे हेल्थ और फिटनेस फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।

Forerunner 570
फोररनर 570 में गार्मिन की सबसे चमकदार एमोलेडD टचस्क्रीन है, जो बटन कंट्रोल के साथ आती है। इसे 42 एमएम और 47 एमएम डायल ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। एल्युमीनियम बेजल और छह कलर्स के साथ, यह स्मार्टवॉच मोड में 11 दिनों तक और GPS के साथ 18 घंटे तक इस्तेमाल की जा सकती है। इसके 42 एमएम मॉडल में 1.2 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 47 एमएम मॉडल में 1.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसमें 8GB स्टोरेज मिलता है और यह वॉच भी 5ATM वॉटर रेजिस्टेंटट रेटिंग के साथ आती है। इसमें भी ढेर सारे हेल्थ और फिटनेस फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
Forerunner 570 स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 66,990 रुपये है जबकि Forerunner 970 स्मार्टवॉच की कीमत 90,990 रुपये है। दोनों मॉडल आज से भारत में गार्मिन इंडिया वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। कंपनी दोनों मॉडलों पर दो साल की वारंटी दे रही है।

लेखक के बारे में
Arpit Soniलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




