धूप में चार्ज होगी और पूरे 320 घंटे चलेगी ये स्मार्टवॉच, इसमें लोकेशन ट्रैक करने के लिए GPS भी
गार्मिन ने अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर Garmin Enduro 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे खासतौर से एथलीट्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है। यह एक जीपीएस (GPS) स्मार्टवॉच है।
गार्मिन ने अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर Garmin Enduro 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे खासतौर से एथलीट्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है। यह एक जीपीएस (GPS) स्मार्टवॉच है। कंपनी का कहना है कि इसमें सोलर चार्जिंग कैपेबिलिटीज को जोड़ा गया है, जिससे यह न केवल लाइटवेट हो गई है बल्कि इसकी बैटरी लाइफ भी बढ़ गई है। वॉच का वजन केवल 63 ग्राम है। कंपनी का कहना है कि एंड्यूरो 3 स्मार्टवॉच सोलर चार्जिंग का उपयोग करते समय GPS मोड में 320 घंटे तक चल सकती है। इसमें डायनेमिक राउंड-ट्रिप रूटिंग, ट्रेल रन VO2 मैक्स इनसाइट्स और प्रीलोडेड टोपोएक्टिव मैप्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।
GPS मोड में भी 320 घंटे की बैटरी लाइफ
एंड्यूरो 3 की सबसे बड़ी खासियत इसकी सोलर बैटरी है, जो पिछले मॉडल की तुलना में दोगुना से ज्यादा सोलर एनर्जी कैप्चर करती है, जिससे जीपीएस मोड में भी यह 320 घंटे की बैटरी लाइफ देती है। वॉच में SatIQ तकनीक भी इस्तेमाल किया गया है, जो एक्युरेट पॉजीशन सुनिश्चित करते हुए जीपीएस मोड के बीच ऑटोमैटिक स्विच करके बैटरी लाइफ को सेव करने में मदद करती है।
इसमें बिल्ट-इन LED लाइट
एंड्यूरो 3 को काफी मजबूत बनाया गया है, जिसमें टाइटेनियम बेजल, सैफायर लेंस और नायलॉन बैंड है। इसमें एडजस्टेबल ब्राइटनेस के साथ बिल्ट-इन एलईडी फ्लैशलाइट, रेड लाइट और कम रोशनी वाली कंडीशन के लिए स्ट्रोब मोड भी है। ट्रेल रनर के लिए, एंड्यूरो 3 VO2 मैक्स इनसाइट्स, ग्रेड-एडजस्टेड पेस और नेक्स्टफोर्क मैप गाइड जैसे फीचर्स प्रदान करती है। इसमें डायनेमिक राउंड-ट्रिप रूटिंग, टोपोएक्टिव मैप्स और गोल्फ कोर्स और स्की रिसॉर्ट के लिए प्रीलोडेड मैप्स भी शामिल हैं।
वॉच में ढेर सारे फिटनेस ट्रैकर भी
यह वॉच 4-6 वीक प्लान्स और स्पोर्ट-स्पेसिफिक वर्कआउट के साथ एडवांस्ड स्ट्रेंथ ट्रेनिंग जैसे फीचर्स भी प्रदान करती है। अपनी इंड्योरेंस कैपेबिलिटी के अलावा, एंड्यूरो 3 VO2 मैक्स, गर्मी और ऊंचाई के लिए अनुकूल और ट्रेनिंग लोड जैसे परफॉर्मेंस मीट्रिक्स भी ट्रैक करता है। यह HRV स्टेटस, पल्स ऑक्स, स्लीप ट्रैकिंग और FDA-क्लीयर्ड ECG ऐप समेत कई हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स प्रदान करता है।
इससे कॉन्टैक्टलेस पेमेंट भी कर सकेंगे
कनेक्टिविटी के लिए, एंड्यूरो 3 दो-वे टेक्स्ट मैसेजिंग के लिए गार्मिन मैसेंजर, लोकेशन और वर्कआउट शेयरिंग के लिए गार्मिन शेयर और स्मार्ट नोटिफिकेशन को सपोर्ट करता है। इसमें कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए गार्मिन पे और स्पॉटिफाई, डीजर या अमेजन म्यूजिक से म्यूजिक स्ट्रीमिंग की सुविधा भी मिलती है।
कीमत और उपलब्धता
Enduro 3 की कीमत 899.99 डॉलर (यानी करीब 75,500 रुपये) है। यह फिलहाल यूएस में कंपनी की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।