Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़free jiohotstar for 90 days with jio and airtel recharge plans lets compare
केवल 100 रुपये वाले रीचार्ज में 90 दिनों तक FREE OTT का मजा, Jio बेहतर या Airtel?

केवल 100 रुपये वाले रीचार्ज में 90 दिनों तक FREE OTT का मजा, Jio बेहतर या Airtel?

संक्षेप: रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों की ओर से ही 100 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में फ्री OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। आइए बताते हैं कि आपको किस प्लान से रीचार्ज करना चाहिए और कौन सा टैरिफ बेहतर है। 

Mon, 21 July 2025 08:19 PMPranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Jio और Airtel भारतीय मार्केट की दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियां हैं और इन दोनों की ओर से ही खास रीचार्ज प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनके साथ OTT सेवाओं का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। मजे की बात ये है कि ऐसे प्लान्स की लिस्ट केवल 100 रुपये कीमत से शुरू हो रही है। Jio और Airtel दोनों के ही 100 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ OTT का मजा फ्री दिया जा रहा है।

दोनों ही कंपनियों के 100 रुपये कीमत वाले प्लान डाटा-ओनली टैरिफ हैं, यानी इनके साथ कोई कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते। ये दोनों ही प्लान अतिरिक्त डाटा का फायदा देते हैं और फ्री OTT तो मिल ही रहा है। किसी भी ऐक्टिव प्लान के साथ इनकी मदद से रीचार्ज किया जा सकता है और उस प्लान के खत्म होने का इंतजार नहीं करना पड़ता।

ये भी पढ़ें:Airtel यूजर्स को फ्री मिला ₹17000 वाला AI ऐप, निकल गया ChatGPT से आगे

Airtel का 100 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के जिन यूजर्स को 5GB एक्सट्रा डाटा की जरूरत है, वे इस प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं। यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आया है। इससे रीचार्ज करने की स्थिति में JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन का फायदा 30 दिनों के लिए दिया जा रहा है। ध्यान रहे, मोबाइल सब्सक्रिप्शन होने के चलते आप केवल मोबाइल या टैबलेट स्क्रीन्स पर ही स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।

Jio का 100 रुपये वाला प्लान

जियो के 100 रुपये वाले प्लान में भी 5GB एक्सट्रा डाटा दिया जा रहा है लेकिन इसने वैलिडिटी के मामले में Airtel से बाजी मार ली है। यह प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और 90 दिनों के लिए ही JioHotstar (Mobile/TV) सब्सक्रिप्शन दे रहा है। साथ ही इसके साथ यूजर्स मोबाइल और टैबलेट के अलावा लैपटॉप और स्मार्ट टीवी स्क्रीन पर भी कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:महंगे होने वाले हैं रीचार्ज प्लान? Jio, Airtel और Vi यूजर्स की ऐसे

कुल मिलाकर जियो के प्लान से रीचार्ज करने में ज्यादा फायदा है क्योंकि यह लंबी वैलिडिटी के अलावा Mobile और TV दोनों का सब्सक्रिप्शन उतनी ही कीमत में ऑफर कर रहा है।

Pranesh Tiwari

लेखक के बारे में

Pranesh Tiwari
खुद को दिल से लेखक और पेशे से पत्रकार बताने वाले प्राणेश 7 साल से ज्यादा वक्त से विज्ञान और तकनीक के बारे में लिख रहे हैं। IIMC, नई दिल्ली में PTI अवॉर्ड पाने वाले प्राणेश ने करियर की शुरुआत नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से की और न्यूजबाइट्स में सीनियर टेक जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में वह चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर लेटेस्ट टेक ट्रेंड्स और गैजेट्स की जानकारी देते हैं। उन्हें लिखना और सफर करना अच्छा लगता है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।