Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free Fire MAX new event is offering room card for free and you must claim it

Free Fire MAX में आ गया नया इवेंट, मत गंवाना फ्री में रूम कार्ड पाने का मौका

बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में इन दिनों एक इवेंट चल रहा है। 31 जुलाई तक चल रहे इस इवेंट के साथ प्लेयर्स आसानी से रूम कार्ड जीत सकते हैं। इस रूम कार्ड का फायदा इवेंट सेक्शन में जाने पर फ्री मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 04:19 PM
share Share

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Free Fire MAX के भारत में लाखों प्लेयर्स हैं और इसमें आने वाले इवेंट्स के साथ प्लेयर्स को ढेर सारे रिवार्ड्स जीतने का मौका मिलता है। इन दिनों एक नया इवेंट इस गेम का हिस्सा बनाया गया है। आप बिना एक भी डायमंड खर्च किए एकदम फ्री में रूम कार्ड पा सकते हैं और इसका फायदा 12 घंटे के लिए मिलता है। खास बात यह है कि प्लेयर्स को हर रोज रूम कार्ड जीतने का मौका दिया जा रहा है।

गेम डिवेलपर गरेना ने गेम में मिल रहे फ्री रूम कार्ड इवेंट को 31 जुलाई, 2024 तक बढ़ा दिया है और इवेंट के साथ 12 घंटे के लिए फ्री रूम कार्ड जीता जा सकता है। नए इवेंट की खास बात यह है कि प्लेयर्स को बिना कुछ भी खर्च किए रूम कार्ड का ऐक्सेस मिल जाएगा और कुछ कोई टास्क भी नहीं पूरा करना। रूम कार्ड के साथ प्राइवेट रूम बनाकर गेमिंग की जा सकती है और यह बेहद मजेदार है।

ये भी पढ़े:Free Fire Max में सबसे जबरदस्त हैं ये Sniper गन्स, एक हेडशॉट में विनर बन जाएंगे

ऐसे क्लेम कर सकते हैं फ्री रूम कार्ड

- अगर आपको नए इवेंट के साथ फ्री रूम कार्ड का फायदा चाहिए तो गेम को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और ओपेन करें।

- होम पेज पर बाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे Event विकल्प पर टैप करें।

- अब आपको Activities में जाना होगा और कई इवेंट ऑप्शंस स्क्रीन के बाईं ओर दिखेंगे।

- यहां आपको Free Room Card पर टैप करना है।

- आखिर में दाईं ओर इस कार्ड को क्लेम करने का विकल्प मिलेगा और इसपर टैप कर आप रूम कार्ड क्लेम कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:BGMI गेम में मिल रहे हैं धांसू रिवॉर्ड्स, नए इवेंट्स करा देंगे प्लेयर्स की मौज

रूम कार्ड का फायदा यह है कि इसकी मदद से आप अपने दोस्तों के साथ गेमिंग के लिए प्राइवेट रूम बना सकते हैं। इस तरह 31 जुलाई तक रूम कार्ड का फायदा आपको एकदम फ्री में मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें