Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free Fire Max is offering complementary rewards with diamond top ups here is how to claim

Free Fire Max में डायमंड टॉप-अप पर गन स्किन फ्री, यहां देखें रिवार्ड्स की लिस्ट

लोकप्रिय गेम Free Fire Max में प्लेयर्स को डायमंड टॉप-अप करवाने पर कई रिवार्ड्स दिए जा रहे हैं। खास इवेंट के चलते यह बेनिफिट गेम में लिमिटेड टाइम के लिए मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 02:22 PM
share Share

बैटल रॉयल गेम फ्री फायर में प्लेयर्स को इन-गेम आइटम्स खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं और ये डायमंड्स गेम की करेंसी की तरह काम करते हैं। ये डायमंड्स खर्च करते हुए प्लेयर्स गन स्किन से लेकर ग्लू वॉल और कैरेक्टर्स खरीद सकते हैं और गेम में अलग पहचान बना सकते हैं। खास बात यह है कि डायमंड टॉप-अप के साथ प्लेयर्स को गन-स्किन्स फ्री दी जा रही है।

टॉप-अप इवेंट में प्लेयर्स को डायमंड्स के साथ ढेर सारे रिवार्ड्स और आइटम्स भी मिल रहे हैं। इन दिनों आए नए टॉप-अप इवेंट में कई गन-स्किन रिवार्ड्स मिल रहे हैं। गेम का हिस्सा बना नया Trident Top-Up इवेंट 17 अगस्त से शुरू हुआ है और यह इवेंट गेम में 23 सितंबर, 2024 तक चलता रहेगा। रिवार्ड के तौर पर प्लेयर्स को Trident बंडल मिल रहा है।

 

ये भी पढ़े:Free Fire Max खेलने वालों की मौज, मिल रहे हैं ढेरों नए रिवार्ड्स और बंडल

कितने डायमंड्स पर मिलेगी कौन सी गन-स्किन?

- अगर प्लेयर 100 डायमंड टॉप-अप करते हैं तो उन्हें M249 गन-स्किन मिलती है।

- इसके अलावा 300 डायमंड स्किन टॉप-अप करने पर Trident Suit (Shoes) मिलेगा।

- इसी तरह 500 डायमंड टॉप-अप करने पर Trident Suit (Head) मिल रहा है।

- 700 डायमंड टॉप-अप करने पर Trident Suit (Mask) मिलेगा।

- प्लेयर्स 1000 डायमंड टॉप-अप करने पर Trident Suit (Top) कलेक्ट कर सकते हैं।

- वहीं, 1500 डायमंड टॉप-अप करने पर प्लेयर्स को Trident Suit (Bottom) मिल जाता है।

- आखिर में 2000 डायमंड टॉप-अप करने पर Winds of Victory दिया जा रहा है।

ये भी पढ़े:Free Fire Max में एकदम फ्री हिंदी वॉइस पैक पाने का मौका, करने होंगे ये टास्क

यह है नए रिवार्ड्स क्लेम करने का तरीका

- सबसे पहले गेम को अपडेट करें और ओपेन करें।

- यहां बाईं ओर आपको इवेंट बटन दिखेगा, इसपर टैप करें।

- इवेंट सेक्शन ओपेन होने के बाद आपको कई इवेंट्स की लिस्ट दिखेगी।

- यहां से आपको Trident Top-Up पर टैप करना होगा।

- आखिर में डायमंड टॉप-अप करवाने के बाद आप फ्री रिवार्ड क्लेम कर सकते हैं।

- दाईं ओर रिवार्ड की लिस्ट देखकर आप उसमें से भी आसानी से रिवार्ड कलेक्ट और क्लेम कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें