Free Fire MAX में फ्री मिल रहे हैं 1000 गोल्ड कॉइन्स, Weapon Loot Crate भी फ्री
बैटल रॉयल गेम Free Fire Max में इन दिनों प्लेयर्स को खास रिवार्ड्स जीतने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स को कुछ खास टास्क और मिशन पूरे करने पर रिवार्ड्स एकदम फ्री में दिए जा रहे हैं।
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Free Fire MAX को बीते दिनों OB46 अपडेट दिया गया है और कई एलिमेंट्स को गेम का हिस्सा बनाया गया है। इसके अलावा गेम में Explore Gold Nova in BR नाम का इवेंट भी शामिल किया गया है। इस इवेंट का हिस्सा बनने के बाद फ्री गोल्ड कॉइन्स और वेपन लूट क्रेट जैसे रिवार्ड्स आसानी से क्लेम किए जा सकते हैं।
अगर आप मोबाइल गेमिंग करते हैं और Free Fire Max में आपको खास रिवार्ड्स जीतने का मन है तो कुछ टास्क और खास तरह के मिशन पूरे करने होंगे। ये टास्क और मिशन नए Explore Gold Nova in BR के साथ आए हैं और इनका फायदा 15 सितंबर कर मिलेगा। प्लेयर्स को 5 अलग-अलग टास्क करने का मौका दिया जा रहा है, जिनके साथ अलग-अलग रिवार्ड्स ऑफर किए जा रहे हैं।
Free Fire MAX में एकदम फ्री मिल रहा है नया कैरेक्टर Lila, ऐसे कर सकते हैं क्लेम
यहां देख सकते हैं रिवार्ड्स की लिस्ट
- अगर आप तीन बैटल रॉयल मैच खेलते हैं तो आपको 500 गोल्ड कॉइन्स मिलेंगे।
- इसके अलावा Scyth के साथ 1000 डैमेज डील करने पर 1000 गोल्ड कॉइन्स दिए जा रहे हैं।
- अगर प्लेयर्स Factory Area (BR) में 7 दुश्मनों को मारने पर Parachute- Gloo Sploosh रिवॉर्ड के तौर पर दिया जा रहा है।
- इसी तरह Factory Area (BR) में 3 दुश्मनों को मारने पर Deadly Bat Weapon Loot Crate मिल रहा है।
- आखिर में Factory Area (BR) में 5 दुश्मनों को मारने पर भी Deadly Bat Weapon Loot Crate के आइटम्स दिए जा रहे हैं।
Jio यूजर्स के लिए क्लाउड स्टोरेज एकदम FREE, आपको ऐसे मिलेगा 100GB तक स्टोरेज
ऐसे इवेंट का हिस्सा बन पाएंगे आप
अपने फोन में Free Fire MAX को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और ओपेन करें। इसके बाद होम पेज पर बाईं ओर दिख रहे Events सेक्शन पर टैप करने के बाद Game Updates सेक्शन ओपेन हो जाएगा और Activities सेक्शन में जाना होगा। दाईं ओर सारे रिवार्ड्स और टास्क नजर आते हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद आप Claim बटन पर टैप करके रिवार्ड्स जीत सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।