FREE Amazon Prime का हो गया जुगाड़, बेफिक्र होकर देखो जीभर वेब सीरीज और मूवीज free amazon prime trick here are the recharge plans with free OTT by jio airtel and Vi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़free amazon prime trick here are the recharge plans with free OTT by jio airtel and Vi

FREE Amazon Prime का हो गया जुगाड़, बेफिक्र होकर देखो जीभर वेब सीरीज और मूवीज

फ्री अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन चाहिए तो आपको अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। हम आपको Jio, Airtel और Vi के उन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे रीचार्ज करने की स्थिति में फ्री OTT मिल जाता है। 

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 July 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
FREE Amazon Prime का हो गया जुगाड़, बेफिक्र होकर देखो जीभर वेब सीरीज और मूवीज

फेवरेट वेब सीरीज देखनी हो या फिर कोई मूवी, अब OTT प्लेटफॉर्म्स सबसे अच्छा विकल्प बन चुके हैं। हालांकि यूजर्स को इनका सब्सक्रिप्शन लेने के लिए फीस का भुगतान करना होगा है। अगर आप सही तरीका आजमाएं तो फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा मिल सकता है। हम आपको Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन पाने का जुगाड़ बता रहे हैं। Jio, Airtel और Vi के कई प्लान्स के साथ यह सब्सक्रिप्शन फ्री मिल जाता है।

Airtel के फ्री Amazon Prime वाले प्लान

अगर आपके पास Airtel का नंबर है तो 1,199 रुपये कीमत वाला प्लान बेस्ट है। यह 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और 2.5GB डेली डाटा का फायदा मिलता है। सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भेजे जा सकते हैं। प्लान में 84 दिनों के लिए Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन मिलता है और Airtel Xstream Play Premium का फायदा भी मिल जाता है।

ये भी पढ़ें:लिमिटेड टाइम ऑफर में चूक ना जाना; 500 रुपये सस्ते में Amazon Prime सब्सक्रिप्शन

Jio का फ्री Amazon Prime वाला प्लान

जियो की ओर से 1,029 रुपये कीमत वाला रीचार्ज प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 2GB डेली डाटा मिल रहा है। यूजर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं और रोज 100 SMS भेजे जा सकते हैं। एलिजिबिल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा मिलता है और इसके साथ तीन महीने के लिए Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

Vi के फ्री Amazon Prime वाले प्लान

वोडाफोन आइडिया यूजर्स के लिए 996 रुपये वाला प्लान बढ़िया रहेगा और यह 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डाटा ऑफर करता है। अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा इसमें रोज 100 SMS भेजे जा सकते हैं। बाकी बेनिफिट्स के अलावा 90 दिनों के लिए Amazon Prime Lite का फायदा मिल जाता है।

ये भी पढ़ें:महंगे होने वाले हैं रीचार्ज प्लान? Jio, Airtel और Vi यूजर्स की ऐसे

दूसरा, 3799 रुपये वाला एनुअल प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और पिछले प्लान जैसे ही बाकी बेनिफिट्स के अलावा सालभर के लिए Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।

Know the iPhone 17 expected price, key features, and launch date across the iPhone 17 Pro , Pro Max , and Air editions.