Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Flipkart GOAT Sale 2025 date revealed starts from 12 to 17 july Bank Offers Top Deals and More
Flipkart G.O.A.T Sale का हुआ ऐलान! फोन, टीवी, एसी पर मिलेगी सबसे धमाकेदार छूट, जानें कब से होगी शुरू

Flipkart G.O.A.T Sale का हुआ ऐलान! फोन, टीवी, एसी पर मिलेगी सबसे धमाकेदार छूट, जानें कब से होगी शुरू

संक्षेप: Flipkart Goat Sale 2025 की घोषणा के साथ शॉपिंग उत्सव की शुरुआत हो गई है। फ्लिपकार्ट की यह सेल 12 से 17 जुलाई 2025 तक चलने वाली है। इस सेल में स्मार्टफोन्स, टीवी, एसी, होम-एप्लायंसेज, फैशन पर शानदार बचत का मौका।

Mon, 7 July 2025 04:52 PMHimani Gupta लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Flipkart GOAT Sale 2025: फ्लिपकार्ट ने अपनी पॉपुलर Goat Sale 2025 की घोषणा की है। फ्लिपकार्ट की यह सेल 12 जुलाई से 17 जुलाई 2025 तक चलेगी। यह सेल शानदार छूट, बैंक ऑफर और विभिन्न प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डील्स लेकर आएगी, जिसमें मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, और होम अप्लायंसेज शामिल हैं। Flipkart Plus और VIP मेंबर्स के लिए स्पेशल प्रिविलेज के साथ सेल 11 जुलाई से शुरू होगी, जबकि आम यूजर्स के लिए 12 जुलाई से खरीदारी शुरू होगी।

Flipkart Goat सेल की तारीखें और प्री-बुकिंग

Flipkart Goat Sale 2025 का आयोजन 12 जुलाई 2025 से 17 जुलाई 2025 तक होगा, जो 6 दिनों तक चलेगा। Flipkart Plus और VIP मेंबर्स के लिए विशेष प्रारंभिक पहुंच 11 जुलाई से शुरू होगी, ताकि वे भीड़ से पहले अपनी पसंदीदा डील्स हासिल कर सकें। सेल से पहले, यूजर्स 7 जुलाई 2025 से प्री-बुकिंग शुरू कर सकते हैं, जिसमें कुछ पैसे जमा करके डील्स को सुरक्षित किया जा सकता है। प्री-बुकिंग के लिए 75 रुपये का भुगतान करना होगा, जो बाद में खरीदारी में यूज हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:अब Aadhaar में नाम, फोटो, एड्रेस बदलने के लिए चाहिए ये Documents, देखें List

Flipkart Goat सेल में मिलने वाले बैंक ऑफर और छूट

Flipkart ने इस सेल के लिए कई बैंक पार्टनरशिप की घोषणा की है, जिसमें HDFC, ICICI, और SBI जैसे प्रमुख बैंक शामिल हैं। इन बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% तक का तत्काल डिस्काउंट मिलेगा, जो अधिकतम 1,500 रुपये तक हो सकता है। इसके अलावा, EMI लेनदेन पर अतिरिक्त 5% कैशबैक की सुविधा होगी। चुनिंदा कार्ड्स पर 6 से 12 महीनों की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध होगा, जो बड़ी खरीदारी को आसान बनाएगा। ये ऑफर मोबाइल फोन, लैपटॉप, और टीवी जैसी हाई-वैल्यू आइटम्स पर खास तौर पर आकर्षक होंगे।

Flipkart Goat सेल की टॉप डील्स

मोबाइल फोन

इस सेल में स्मार्टफोन पर भारी छूट की उम्मीद है। ब्रांड्स जैसे Samsung, Redmi, और Realme के लेटेस्ट मॉडल्स पर 20-40% तक की कटौती हो सकती है। वहीं Redmi Note 13 Pro पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट और Samsung Galaxy A35 पर 4,000 रुपये की छूट मिलने की संभावना है।

इलेक्ट्रॉनिक्स

टीवी, हेडफोन्स, और स्मार्ट होम डिवाइसेज पर भी शानदार ऑफर होंगे। 55 इंच के 4K LED टीवी पर 15,000 रुपये तक की बचत और Bose हेडफोन्स पर 30% डिस्काउंट की उम्मीद है।

फैशन और होम

पुरुषों और महिलाओं के कपड़ों पर 50-70% छूट, साथ ही किचन अप्लायंसेज और फर्नीचर पर 10-20% की कटौती होगी। खास ऑफर में ब्रांडेड जूतों और बेडशीट्स पर अतिरिक्त डिस्काउंट शामिल हैं।

खरीदारी का प्रोसेस और सुझाव

प्री-बुकिंग: 7 जुलाई से Flipkart ऐप या वेबसाइट पर प्री-बुकिंग शुरू करें।

लॉगिन करें: Flipkart Plus/VIP मेंबर्स 11 जुलाई से, अन्य 12 जुलाई से लॉगिन करें।

ऑफर चेक करें: होमपेज पर डील्स सेक्शन में नवीनतम ऑफर देखें।

पेमेंट: HDFC, ICICI, या SBI कार्ड का यूज करके आप बचत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:OnePlus का धमाका: 7000 रुपये तक सस्ते हुए ये दमदार Tablets, अब खरीदें ₹14999 में
Himani Gupta

लेखक के बारे में

Himani Gupta
दिल्ली की रहने वाली हिमानी गुप्ता को मीडिया में करीब 10 साल का एक्सपीरियंस है। लाइव हिन्दुस्तान में हिमानी बतौर डिप्टी कॉन्टेंट प्रोड्यूसर गैजेट्स सेक्शन में काम कर रही हैं। इससे पहले, उन्होंने नेटवर्क-18 समेत कई दूसरे संस्थानों में काम किया है। हिमानी ने महाराजा अग्रसेन और इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। एडिटोरियल के अलावा, हिमानी को गूगल एनालिटिक्स और सोशल मीडिया की भी काफी जानकारी है और बतौर सोशल मीडिया मैनेजर भी काम कर चुकी हैं। खाली समय में कुकिंग और फिल्में देखना पसंद है। हर दिन कुछ नया सीखते रहने की कोशिश जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।