Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart flagship sale date announced will begin on 6 august check deals

6 अगस्त से शुरू होगी फ्लिपकार्ट फ्लैपशिप सेल, सस्ते मिलेंगे इतने सारे स्मार्टफोन; देखें लिस्ट

Flipkart Flagship Sale: नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने इंडिपेडेंस डे सेलिब्रेशन के अवसर पर भारत में ग्राहकों के लिए फ्लैगशिप सेल 2024 की घोषणा की है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 04:22 AM
share Share

नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने इंडिपेडेंस डे सेलिब्रेशन के अवसर पर भारत में ग्राहकों के लिए फ्लैगशिप सेल 2024 की घोषणा की है। यह घोषणा अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2024 की तर्ज पर की गई है। अपकमिंग फ्लिपकार्ट सेल में स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। सेल की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप पर लाइव है। प्लेटफॉर्म ने माइक्रोसाइट के जरिए मोटोरोला, सैमसंग, नथिंग, ऐप्पल, रियलमी, रेडमी और जैसे स्मार्टफोन की एक बड़ी रेंज पर मिलने वाली डील्स को टीज किया है।

12 अगस्त तक चलेगी सेल

फ्लिपकार्ट ऐप पर लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार, बिक्री 6 अगस्त से शुरू होगी और 12 अगस्त तक चलेगी। हालांकि प्लेटफॉर्म ने सटीक डील प्राइस का खुलासा नहीं किया है लेकिन उन स्मार्टफोन्स को टीज किया गया है, जो सेल में सस्ते मिलेंगे। चलिए जानते हैं सेल में कौन से मॉडल सस्ते मिलेंगे…

ये भी पढ़े:iPhone 14 Plus पर सीधे ₹23000 की छूट, सबसे कम कीमत में 15 Plus; यहां मिल रहा ऑफर

Sale में सस्ते मिलेंगे इतने सारे फोन्स

माइक्रोसाइट के मुताबिक, मोटोरोला G85 5G की सेल 6 अगस्त को लाइव होगी। सेल में मोटो G34 5G, मोटो G64 5G, मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा, मोटो एज 50 फ्यूजन और मोटोरोला एज 50 प्रो पर भी ऑफर मिलेगा। सैमसंग ने सैमसंग एस23 और गैलेक्सी एस23 एफई 5G पर डील्स को टीज किया है। सेल में ट्रांसपेरेंट लुक वाला नथिंग फोन (2a) भी ऑफर में मिलेगा।

ऐप्पल लवर्स के लिए भी सेल में बहुत कुछ है। सेल के दौरान, आईफोन 14 प्लस और आईफोन 15 प्लस भी डिस्काउंट प्राइस पर उपलब्ध होंगे। सेल में रियलमी के रियलमी 12 प्रो 5G, रियलमी 12 प्रो प्लस 5G, रियलमी 12एक्स, रियलमी पी1, रियलमी सी65 स्मार्टफोन ऑफर में मिलेंगे। रेडमी की बात करें तो सेल में रेडमी के रेडमी 12, रेडमी 13सी, रेडमी 13सी 5G, रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन सस्ते मिलेंगे।

इसके अलावा, सेल में पोको एम6 5G, पोको सी65, पोको एक्स6 5G, पोको एक्स6 प्रो 5G, वीवो टी2 प्रो 5G, इंफिनिक्स जीटी 20 प्रो, वीवो टी3 5G, वीवो टी3एक्स 5G, पोको एक्स6 नियो जैसे स्मार्टफोन्स भी ऑफर प्राइस में मिलेंगे। ग्राहक आने वाले दिनों में और भी डील्स और डील प्राइस देखने की उम्मीद कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें