Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Flipkart Big Billion Days Sale top samsung deals under 20000 rupees
सेल खत्म होने से पहले मौका! ₹20 हजार से कम में बेस्ट Samsung 5G फोन डील्स

सेल खत्म होने से पहले मौका! ₹20 हजार से कम में बेस्ट Samsung 5G फोन डील्स

संक्षेप: ग्राहकों को सैमसंग के 5G स्मार्टफोन सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौका Flipkart Big Billion Days Sale में मिल रहा है। इन सभी डिवाइसेज को आप 20 हजार रुपये से कम में ऑर्डर कर सकते हैं। 

Tue, 30 Sep 2025 02:11 PMPranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बीते कुछ दिनों से Big Billion Days Sale चल रही है और इस दौरान ढेरों डिवाइसेज को बड़े डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। अगर आपको बजट सेगमेंट में नए 5G डिवाइस की तलाश है और Samsung ब्रैंड पर भरोसा कर सकते हैं तो चुनिंदा डील्स का फायदा सेल खत्म होने तक मिल रहा है। हम इन डील्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

Samsung Galaxy F36 5G

यूजर्स को इस डिवाइस में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और AI एडिट सजेशंस जैसे फीचर्स मिलते हैं और AI सर्च का ऑप्शन भी मिल जाता है। बड़े डिस्प्ले और दमदार बैटरी वाले इस डिवाइस को 15,499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर ऑर्डर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Samsung का Smart TV एकदम FREE! Galaxy S24 खरीदने वालों के पास मौका

Samsung Galaxy F17 5G

सैमसंग की F-सीरीज का यह डिवाइस Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 13MP सेल्फी कैमरा मिलता है। यह डिवाइस में स्लिम डिजाइन मिलता है और 50MP नो-शेक कैमरा आता है। इसे ग्राहक सेल में 15,999 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy A17 5G

कंपनी की A-सीरीज ग्लोबली खूब पसंद की जाती है और इसके बैक पैनल पर 50MP+2MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस डिवाइस को सेल के दौरान 19,949 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इसमें AI असिस्टेंट दिया गया है।

ये भी पढ़ें:Samsung का 32 इंच Smart TV केवल 5999 रुपये में, इस BBD डील ने सबको चौंकाया

Samsung Galaxy M36 5G

सैमसंग के इस डिवाइस में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें Google Gemini सपोर्ट के साथ सर्कल-टू-सर्च जैसे AI फीचर्स मिल जाते हैं। यह सेल में 14,545 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

बता दें, इन सभी डिवाइसेज को सेल में पहले ही डिस्काउंट पर लिस्ट किया गया है और इसके अलावा अलग से बैंक डिस्काउंट्स का फायदा लिया जा सकता है। ग्राहक एक्सचेंज डिस्काउंट का बेनिफिट विकल्प के तौर पर ले सकते हैं।

Pranesh Tiwari

लेखक के बारे में

Pranesh Tiwari
खुद को दिल से लेखक और पेशे से पत्रकार बताने वाले प्राणेश 7 साल से ज्यादा वक्त से विज्ञान और तकनीक के बारे में लिख रहे हैं। IIMC, नई दिल्ली में PTI अवॉर्ड पाने वाले प्राणेश ने करियर की शुरुआत नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से की और न्यूजबाइट्स में सीनियर टेक जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में वह चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर लेटेस्ट टेक ट्रेंड्स और गैजेट्स की जानकारी देते हैं। उन्हें लिखना और सफर करना अच्छा लगता है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।