Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़First tri fold smartphone in the world HUAWEI Mate XT Ultimate launched with unique design

तीन हिस्सों में फोल्ड होने वाला दुनिया का पहला फोन लॉन्च, सबसे अनोखा है डिजाइन

चाइनीज टेक कंपनी Huawei ने दुनिया का पहला तीन हिस्सों में मुड़ने वाला स्मार्टफोन HUAWEI Mate XT Ultimate लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में दो हिंज दिए गए हैं और 10.2 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 02:13 PM
share Share

चाइनीज टेक कंपनी Huawei की ओर से दुनिया का पहला तीन हिस्सों में फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन Huawei Mate XT Ultimate लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन दो हिंज वाले सिस्टम के साथ आता है और इसका फोल्डेबल डिस्प्ले तीन हिस्सों में बंटा हुआ है। डिवाइस को ओपेन करने पर पूरा डिस्प्ले 10.2 इंच के टैबलेट की स्क्रीन जैसा दिखता है और इसके फोल्ड रहने पर भी 6.4 इंच का कवर डिस्प्ले यूजर्स को मिलता है।

खास बात यह है कि दुनिया के पहले ट्राई-फोल्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन में तीन अलग-अलग साइज का डिस्प्ले इस्तेमाल करने का विकल्प दिया जाएगा। बाहर 6.4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा और इसके बाद पहली बार फोन को अनफोल्ड करने पर 7.9 इंच का 2K डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा जब तीसरे हिस्से को फोल्ड किया जाता है, तो 10.2 इंच का पूरा फोल्डेबल डिस्प्ले दिखने लगेगा।

ऐसे हैं Huawei Mate XT Ultimate के स्पेसिफिकेशंस

नए स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और 50MP OIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12MP पेरीस्कोप सेंसर के साथ दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है और इसकी 5600mAh क्षमता वाली बैटरी को 66W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

नए फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और इसे कंपनी की होम-कंट्री चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 19,999 युआन (करीब 235,910 रुपये) रखी गई है। डिवाइस की सेल 20 सितंबर से शुरू होगी और इसे दो कलर ऑप्शंस- ब्लैक और रेड में खरीदा जा सकेगा।

तीन बार फोल्ड होने वाले डिवाइस के साथ कंपनी की कोशिश अन्य ब्रैंड्स को टक्कर देने की होगी। Huawei पहला ब्रैंड बना है, जो ट्राई-फोल्ड डिवाइस लेकर आया है। देखना होगा कि इस इनोवेशन को मार्केट में कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें