Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़does your phone really need a camera lens protector here are the points to note

नए स्मार्टफोन में है धांसू कैमरा, क्या लेंस प्रोटेक्टर लगवाने जा रहे हैं आप? जरूरी बातें

फोन के दमदार कैमरा सेटअप पर अतिरिक्त सुरक्षा लेयर चाहते हैं तो कैमरा लेंस प्रोटेक्टर्स की मदद ली जा सकती है। हालांकि, इसके कुछ फायदे और नुकसान भी हैं और इनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए।

नए स्मार्टफोन में है धांसू कैमरा, क्या लेंस प्रोटेक्टर लगवाने जा रहे हैं आप? जरूरी बातें
Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 12:38 PM
हमें फॉलो करें

आजकल हर स्मार्टफोन में एक शानदार कैमरा सेटअप मिलता है, जो हमें बेहतरीन हाई-क्वॉलिटी फोटोज क्लिक करने और वीडियोज रिकॉर्ड करने का विकल्प देता है। क्या आपने कभी सोचा है कि क्या आपके स्मार्टफोन के कैमरे को खरोंच और अन्य नुकसान से बचाने के लिए कैमरा लेंस प्रोटेक्टर लगाना चाहिए? आइए आपको कैमरा लेंस प्रोटेक्टर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

कैमरा लेंस प्रोटेक्टर पतली, पारदर्शी फिल्म होते हैं जिन्हें कैमरा लेंस पर लगाया जाता है। इनका मकसद लेंस को खरोंच, धूल और अन्य नुकसान से बचाना होता है। ये आमतौर पर टेम्पर्ड ग्लास या प्लास्टिक से बने होते हैं। इस तरह के लेंस प्रोटेक्टर्स ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन मार्केट में अलग-अलग कीमत पर उपलब्ध होते हैं।

स्क्रीन गार्ड और केस डैमेज कर सकते हैं आपका फोन, पता होनी चाहिए ये बातें

कैमरा लेंस प्रोटेक्टर लगाने के फायदे?

स्क्रैच से सुरक्षा: सबसे बड़ी वजह ये है कि कैमरा लेंस प्रोटेक्टर आपके कैमरे को स्क्रैच से बचाते हैं। जेब में रखी चाबियों, सिक्कों या बाकी कठोर चीजों से लेंस को होने वाले नुकसान को इनकी मदद से रोका जा सकता है।

धूल और गंदगी से सुरक्षा: ये प्रोटेक्टर लेंस पर धूल और गंदगी जमने से भी रोकते हैं, जिससे फोटो क्वॉलिटी अच्छी बनी रहती है।

टूटने से सुरक्षा: वैसे तो ये प्रोटेक्टर लेंस को टूटने से पूरी तरह नहीं बचा सकते, लेकिन ये एक अतिरिक्त सुरक्षा लेयर जरूर देते हैं।

Free Netflix वाले सारे रीचार्ज प्लान; Jio, Airtel और Vi सब लिस्ट का हिस्सा

कैमरा लेंस प्रोटेक्टर लगाने के कुछ नुकसान भी

इमेज क्वॉलिटी: कुछ यूजर्स दावा करते हैं कि कैमरा लेंस प्रोटेक्टर कैमरा की क्वॉलिटी को प्रभावित कर सकते हैं, जैसे कि फ्लैशबैक या धुंधलापन फोटोज या वीडियोज में दिखता है। हालांकि, अच्छी क्वॉलिटी के प्रोटेक्टर बहुत पतले और पारदर्शी होते हैं, इसलिए ऐसी दिक्कतें ज्यादा नहीं आतीं।

लगाने में मुश्किल: कुछ लेंस प्रोटेक्टर्स को लगाना मुश्किल हो सकता है, जिससे हवा के बुलबुले या धूल के कण इसमें फंस सकते हैं। इसके अलावा कैमरा लेंस प्रोटेक्टर खरीदने में एक्सट्रा खर्च भी करना होता है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें