Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़dixon technologies subsidiary padget signed mou with asus to manufacture notebooks

अब भारत में ASUS के नोटबुक बनाएगी यह देसी कंपनी, HP के साथ भी हुई है डील

भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को कहा कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी, पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने नोटबुक की मैन्युफैक्चरिंग के लिए ASUS के साथ एक MoU साइन किया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 03:08 PM
share Share

भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने शुक्रवार (13 सितंबर) को कहा कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी, पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने नोटबुक की मैन्युफैक्चरिंग के लिए आसुस (ASUS) इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक एमओयू (MoU) साइन किया है। यानी अब डिक्सन आसुस नोटबुक की मैन्युफैक्चरिंग भारत में करेगी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही HP इंक और पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने तमिलनाडु में एचपी लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर की मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक एमओयू साइन किया है।

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना के अनुसार, "...हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी, पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स यानी नोटबुक की मैन्युफैक्चरिंग के लिए आसुस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (आसुस) के साथ एक एमओयू साइन किया है।" यह कोलैबोरेशन, जो आसुस या उसके सहयोगियों के साथ निर्णायक समझौतों पर हस्ताक्षर के अधीन है, इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी सेक्टर में एक स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को चिह्नित करता है।

ये भी पढ़े:अब देसी कंपनी बनाएगी HP के लैपटॉप और कम्प्यूटर, 1500 लोगों को मिलेगा रोजगार

1989 में स्थापित, आसुस एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो दुनिया के बेस्ट मदरबोर्ड और हाई क्वालिटी वाले पर्सनल कम्प्यूटर, मॉनिटर, ग्राफिक्स कार्ड, सर्वर, राउटर, स्मार्टफोन, ऑप्टिकल स्टोरेज, मल्टीमीडिया प्रोडक्ट्स, एक्सेसरीज, वियरेबल्स और अन्य टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स के लिए जानी जाती है। आसुस दुनिया का नंबर 1 मदरबोर्ड और गेमिंग ब्रांड होने के साथ-साथ टॉप-थ्री कंज्यूमर नोटबुक विक्रेताओं में से एक है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल बी. लाल ने कहा, “नोटबुक के निर्माण के लिए प्रतिष्ठित ब्रांड ASUS के साथ साझेदारी करके हमें बहुत खुशी हो रही है। इस सहयोग के लिए उन्होंने डिक्सन पर जो भरोसा जताया है, उससे हम बहुत खुश और उत्साहित हैं।”

HP के लैपटॉप-कम्प्यूटर भी बनाएगी डिक्सन

कुछ दिन पहले ही, HP इंक और डिक्सन टेक्नोलॉजीज की सब्सिडियरी पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने तमिलनाडु में एचपी लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर और ऑल-इन-वन सिस्टम की मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक एमओयू साइन किया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी थी।

वैष्णव ने कहा था कि "एचपी इंक और पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज तमिलनाडु की एक फैक्ट्री में एचपी लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर और ऑल-इन-वन सिस्टम की मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक एमओयू साइन किया है। उन्होंने आगे कहा कि फैक्ट्री शुरू में लगभग 1,500 लोगों को रोजगार देगी लेकिन जैसे-जैसे प्रोडक्शन बढ़ेगा, रोजगार की भी बढ़ने की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि तमिलनाडु प्लांट में बना पहला एचपी लैपटॉप फरवरी 2025 तक शिप किए जाने की उम्मीद है। समझौते के तहत एचपी डिवाइसेस का प्रोडक्शन अगले साल जनवरी से शुरू होने वाला है, और प्रोडक्शन शुरू होने के बाद अगले दो वर्षों में 20 लाख यूनिट प्रति वर्ष तक पहुंचने का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें