Nothing की कंपनी लाई सस्ती स्मार्टवॉच और इयरबड्स, डिजाइन और फीचर्स दोनों कमाल
अमेरिकी टेक कंपनी नथिंग ने अपना नया ब्रैंड CMF by Nothing पेश किया है। इसने अपने पहले फोन CMF Phone 1 के साथ CMF Watch Pro 2 स्मार्टवॉच और CMF Buds Pro 2 इयरबड्स लॉन्च किए हैं। आइए इनके फीचर्स की जानकारी आपको दें।
अमेरिकी टेक कंपनी Nothing ने जबरदस्त सफलता के बाद नया ब्रैंड CMF पेश किया, जो कम कीमत पर अनोखे डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स वाले प्रोडक्ट ला रही है। अब CMF by Nothing ने भारतीय मार्केट में अपने पहले फोन के साथ नई स्मार्टवॉच और इयरबड्स पेश किए हैं। CMF Watch Pro 2 और CMF Buds Pro 2 दोनों को बेहद अनोखे डिजाइन के साथ उतारा गया है। डिजाइन के अलावा ये दोनों फीचर्स के मामले में भी दमदार हैं।
CMF Watch Pro 2 के स्पेसिफिकेशंस
नई स्मार्टवॉच की सबसे खास बात यह है कि इसके बेजल्स बदले जा सकते हैं, जो इसका लुक एकदम बदल देते हैं। इस वियरेबल में 1.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले (AOD) सपोर्ट के साथ दिया गया है और इसमें 100 से ज्यादा प्री-इंस्टॉल्ड वॉच फेसेज मिलते हैं। ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के अलावा इसमें 120 स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं। यह हार्ट रेट से लेकर ब्लड ऑक्सीजन लेवल और मेन्स्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स देती है।
कंपनी का दावा है कि CMF Watch Pro 2 की 305mAh बैटरी के साथ यूजर्स को 11 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। यह स्मार्टवॉच IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करती है। वॉच को चार कलर ऑप्शंस- एश ग्रे, ब्लू, डार्क ग्रे और ऑरेंज में लॉन्च किया गया है।
Nothing यूजर्स के लिए बड़ी खबर, लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन के साथ आ रहा नया अपडेट
CMF Watch Pro 2 की कीमत
कंपनी ने भारत में अपने एश ग्रे और डार्क ग्रे कलर ऑप्शंस वाले वेरियंट की कीमत 4,999 रुपये रखी है। इसके अलावा वीगन लेदर फिनिश के साथ आने वाले ब्लू और ऑरेंज वेरियंट्स की कीमत 5,499 रुपये रखी गई है। 749 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करते हुए ग्राहक अतिरिक्त बेजल्स और स्ट्रैप्स भी खरीद सकते हैं। भारत में इसकी सेल Flipkart पर 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कंपनी ने बताया है कि नए फोन के साथ वॉच खरीदने वालों को 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
CMF Buds Pro 2 के स्पेसिफिकेशंस
नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरबड्स में डुअल-ड्राइवर सिस्टम दिया गया है और इनमें 11mm बास ड्राइवर के साथ 6mm माइक्रो प्लेनार ट्वीटर मिलता है। इन्हें Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन वाले इयरबड्स Dirac Opteo-बैक्ड साउंड ऑफर करते हैं। इन इयरबड्स में 50dB हाइब्रिड ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया गया है। दावा है कि फुल चार्ज होने पर इन इयरबड्स से 43 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलेगा।
TWS बड्स में तीन ANC मोड्स- ट्रांसपैरेंसी, एडॉप्टिव और स्मार्ट मिलते हैं और कॉलिंग के लिए तीन माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। साथ ही इनमें ChatGPT का इंटीग्रेशन भी किया गया है और इनके केस में स्मार्ट डायल दिया गया है, जो वॉल्यूम मैनेज करने के अलावा नॉइस कैंसिलेशन मोड्स बदलने का विकल्प देता है। इन्हें चार कलर ऑप्शंस- ब्लू, डार्क ग्रे, लाइट ग्रे और ऑरेंज में लॉन्च किया गया है।
15 हजार रुपये से कम में 108MP कैमरा फोन, इन टॉप-5 मॉडल्स में से चुनें बेस्ट
CMF Buds Pro 2 की कीमत
नए इयरबड्स की कीमत कंपनी ने 4,299 रुपये रखी गई है और इनकी सेल Flipkart पर 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। अगर ये इयरबड्स CMF Phone 1 के साथ खरीदे जाते हैं तो ग्राहकों को 1000 रुपये की छूट मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।