Redmi के नए Pad की पहली सेल आज, ₹3000 की छूट पर खरीदें 10,000mAh बैटरी, 12 इंच की स्क्रीन वाला टैब
Xiaomi अपने नए लॉन्च किए गए Redmi Pad Pro 5G टैबलेट की पहली सेल आज, 2 अगस्त, 2024 को दोपहर 12 बजे पर शुरू करेगी। इस पैड पर 2000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है:
Xiaomi अपने नए लॉन्च किए गए Redmi Pad Pro 5G टैबलेट की पहली सेल आज, 2 अगस्त, 2024 को दोपहर 12 बजे पर शुरू करेगी। Xiaomi के टैबलेट लाइनअप में mi.com, Flipkart और Xiaomi के रिटेल के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं। इस टैब को बैंक ऑफर्स के साथ और सस्ते में ख़रीदा जा सकता है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं पैड पर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में:
Xiaomi Redmi Pad Pro 5G के फीचर्स और कीमत
Redmi Pad Pro 5G को बैंक छूट के साथ 19,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। Redmi Pad Pro 5G के 8GB + 128GB वैरिएंट को 22,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, इसके साथ ही 8GB + 256GB वैरिएंट को 24,999 रुपये में पेश किया गया है, दोनों में समान बैंक छूट शामिल है। इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट शामिल किया गया है, जिसमें एड्रेनो 710 GPU, 8GB तक रैम के साथ 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल रहा है। इसके अलावा इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1.5TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 8MP का कैमरा मिलता है। यह टैबलेट Android 14 पर आधारित Xiaomi HyperOS पर चलेगा। रेडमी पैड प्रो 5जी में 12.1 इंच का 2.5K डिस्प्ले मिलता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
इसमें बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए डॉल्बी विजन एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर है और एक शक्तिशाली 10,000mAh की बैटरी भी शामिल है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, क्वाड स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस से भी लैस है। टैबलेट ग्रेफाइट ग्रे, क्विकसिल्वर और मिस्ट ब्लू रंग में उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।