फोन से चाहिए बेस्ट एक्सपीरियंस तो अभी बदलें ये सेटिंग्स, परफॉर्मेंस में भी होगा सुधार
स्मार्टफोन से पर्सनलाइज्ड और बेस्ट एक्सपीरियंस चाहिए तो आपको कुछ सेटिंग्स की जानकारी जरूर होनी चाहिए। हम ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, इनके बारे में पता हो तो बदलाव करते हुए आप परफॉर्मेंस भी बेहतर कर पाएंगे।
स्मार्टफोन खरीद लेना और इस्तेमाल शुरू कर देना बेशक आसान हो लेकिन अगर आप उससे बेस्ट और पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस चाहते हैं तो आपको कुछ सेटिंग्स में बदलाव जरूर कर लेना चाहिए। हम कुछ ऐसी सेटिंग्स की जानकारी आपको यहां देने जा रहे हैं, जिनकी जानकारी सभी यूजर्स को होनी चाहिए। आपको ये सेटिंग्स बदलने के बाद डिवाइस इस्तेमाल करने में ज्यादा मजा आएगा।
डिस्प्ले सेटिंग्स
स्क्रीन ब्राइटनेस: अपनी आंखों को बचाने के लिए और बैटरी बचाने के लिए ऑटो ब्राइटनेस को इनेबल करें।
डार्क मोड: रात में या कम रोशनी में फोन का इस्तेमाल करने के लिए डार्क मोड बहुत काम का साबित होता है।
फॉन्ट साइज: अगर आपको छोटे अक्षर पढ़ने में दिक्कत होती है तो आप फॉन्ट साइज भी बढ़ा सकते हैं।
खरीदने जा रहे हैं सेकेंड हैंड Apple iPhone? ये पांच बातें भूलने की गलती मत करना
बैटरी सेटिंग्स
बैटरी सेवर: जब बैटरी कम हो जाए तो बैटरी सेवर को इनेबल कर दें।
बैटरी यूजेस: यह देखें कि कौन सी ऐप्स सबसे ज्यादा बैटरी खर्च कर रही हैं।
एडॉप्टिव बैटरी: यह फीचर सीखता है कि आप किन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं और उन ऐप्स के लिए बैटरी की खपत को कम करता है।
प्राइवेसी सेटिंग्स
ऐप्स परमिशन: हर ऐप को सारी परमिशंस देने की जरूरत नहीं होती है। सिर्फ वही परमिशन ऐप को दें जिनकी ऐप को वाकई जरूरत है।
लोकेशन हिस्ट्री: अगर आप नहीं चाहते कि आपके लोकेशन को ट्रैक किया जाए तो लोकेशन हिस्ट्री को बंद कर दें।
ऐड्स: कई ऐप्स आपके डेटा को इकट्ठा करके आपको टारगेटेड विज्ञापन दिखाते हैं। आप ऐड्स को ब्लॉक कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन सेटिंग्स
नोटिफिकेशन मैनेजमेंट: आप हर ऐप के लिए नोटिफिकेशन को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
डू नॉट डिस्टर्ब: जब आप नहीं चाहते कि आपको कोई डिस्टर्ब करे तो डू नॉट डिस्टर्ब मोड को चालू कर दें।
WhatsApp में ऐसे करें प्राइवेट चैट, ऐप ओपेन करने पर भी किसी को नहीं दिखेगा
सिक्योरिटी सेटिंग्स
स्क्रीन लॉक: अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करें।
फाइंड माय डिवाइस: अगर आपका फोन खो जाए तो आप इस फीचर की मदद से उसे ढूंढ सकते हैं।
ये सेटिंग्स भी काम की
स्टोरेज मैनेजमेंट: अपने फोन के स्टोरेज को मैनेज करें ताकि वह धीमा ना हो।
नेटवर्क सेटिंग्स: मोबाइल डेटा सेविंग को चालू करें और वाई-फाई सेटिंग्स को मैनेज करें।
सिस्टम अपडेट्स: अपने फोन को हमेशा अपडेट रखें ताकि वह सुरक्षित रहे और नए फीचर मिलते रहें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।