Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़chance to buy ptron neckband under 500 rupees in limited time deal on amazon

मौका! 500 रुपये से कम में मिलने लगा नेकबैंड, वायरलेस ऑडियो का मजा सस्ते में

कम कीमत पर बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला ऑडियो वियरेबल ग्राहकों को Amazon से खरीदने का मौका मिल रहा है। लिमिटेड टाइम डील के चलते ग्राहक 500 रुपये से कम में pTron Tangentbeat खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 03:19 PM
share Share

कम कीमत में बेहतरीन ऑडियो का मजा लेना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon का रुख करना चाहिए। इन दिनों ग्राहकों को ऑडियो वियरेबल्स पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है और आप 500 रुपये से कम कीमत पर ब्रैंडेड नेकबैंड खरीद सकते हैं। खास ऑफर का फायदा आपको pTron Tangentbeat पर मिल रहा है।

नेकबैंड खरीदना उन यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प है, जो ऑडियो वियरेबल्स के साथ वर्कआउट या फिर एक्सरसाइज करना चाहते हैं। इसके अलावा TWS इयरबड्स के मुकाबले कॉलिंग के लिए भी नेकबैंड बेहतर होते हैं। pTron नेकबैंड में प्रीमियम डिजाइन और बेहतरीन ऑडियो परफॉर्मेंस मिलती है और यह अच्छी वैल्यू ऑफर कर रहा है। 

ये भी पढ़े:देसी कंपनी के नए इयरबड्स मचाएंगे धूम, ₹1500 से कम में ANC और लंबी बैटरी लाइफ

लिमिटेड टाइम डील में मिल रहा मौका

ग्राहकों के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर pTron Tangentbeat in-Ear Bluetooth 5.0 Wireless Headphones को केवल 499 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं, इस नेकबैंड की ओरिजनल कीमत 2,499 रुपये दिखाई गई है। यानी कि इसपर 80 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह नेकबैंड चार कलर ऑप्शंस- ऐक्टिव ब्लैक, डार्क ब्लू, डार्क ग्रीन और ग्रीन/ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।

ऐसे हैं pTron Tangentbeat के फीचर्स

नेकबैंड में एर्गोनॉमिक मैग्नेटिक डिजाइन दिया गया है और आरामदायक फिट के अलावा इसमें IPX4 स्वेट और डस्ट-प्रूफ रेटिंग मिलती है। इस नेकबैंड में 10 घंटे तक का प्लेबैक टाइम इसकी 120mAh बैटरी फुल चार्ज होने पर मिलता है। इस नेकबैंड में गूगल असिस्टेंट या Siri वॉइस असिस्टेंट्स का सपोर्ट दिया गया है और पावरफुल बास वाले 10mm डायनमिक ड्राइवर दिए गए हैं।

 

ये भी पढ़े:₹1500 से सस्ते में प्रीमियम इयरबड्स, Amazon Sale में इन मॉडल्स पर धाकड़ छूट

आसान प्लेबैक कंट्रोल के लिए इस नेकबैंड में इन-लाइन रिमोट और हार्डवेयर बटन दिए गए हैं। इस तरह आसानी से हैंड्स-फ्री एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी और 10 मीटर की कनेक्टिविटी रेंज का फायदा मिल जाता है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह नेकबैंड 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है और इससे 100 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें