धूप से चार्ज होने वाली वॉच लाया पॉपुलर ब्रांड, पानी में भी चलेगी, बॉडी स्टील की
अपनी मजबूत वॉच के लिए पॉपुलर कैसियो की जी-शॉक अब सूरज की रोशनी से चार्ज होने वाली नई वॉच लेकर आया है। कैसियो की इस नई वॉच का नाम G-STEEL GBM-2100 सीरीज है।
अपनी मजबूत वॉच के लिए पॉपुलर कैसियो की जी-शॉक अब सूरज की रोशनी से चार्ज होने वाली नई वॉच लेकर आया है। कैसियो की इस नई वॉच का नाम G-STEEL GBM-2100 सीरीज है। कंपनी का कहना है कि यह मजबूती, सुंदरता और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का एक बेहतरीन कॉम्बीनेशन है। GBM-2100 सीरीज वॉच में पॉलिश्ड मेटल ऑक्टागोनल बेजल है, जो कई जी-शॉक मॉडल्स में मिलने वाले नॉर्मल रेजिन बेजल्स से अलग है। डायल में सर्कुलर ब्रश्ड फिनिश के साथ एक ट्रांसपेरेंट ग्रिड पैटर्न है।
इसके स्टाइलिश बाहरी हिस्से के नीचे, वॉच को लंबे समय तक चलने के लिए बनाया गया है। इसमें स्टेनलेस स्टील बेजल और ग्लास फाइबर रेजिन के साथ एक मजबूत इनर केस भी शामिल है, जो इसके इंटरनल पार्ट्स को सुरक्षित रखने का काम करता है। इसमें हाई कॉन्ट्रास डायल के साथ चमकदार नंबर लगे हुए है, जिससे कम रोशनी में भी अच्छी विजिबिलिटी मिलती है।
सूरज की रोशनी से होगी चार्ज
वॉच में टफ सोलर फंक्शन भी है, जो वॉच को सूरज की रोशनी से चार्ज होने की अनुमति देता है, जिससे बैटरी बदलने की जरूरत खत्म हो जाती है। इसके अलावा, इसमें स्मार्टफोन लिंक फीचर भी मिलता है, जिससे यह आपके फोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाती है, जिससे वर्ल्ड टाइम, अलार्म समेत कई फीचर्स का एक्सेस मिलता है।
गहरे पानी में भी काम करेगी
GBM-2100 सीरीज में एक सुपर इल्यूमिनेटर, एक हाई ब्राइटनेस वाली एलईडी लाइट भी शामिल है, जो सभी लाइट कंडीशन में क्लियर विजिबिलिटी सुनिश्चित करती है। यह वॉच शॉक रेजिस्टेंट होने के साथ 200-मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंट भी है। इसमें फाइव डेली अलार्म, 1/100-सेकंड स्टॉपवॉच, एक काउंटडाउन टाइमर और वर्ल्ड टाइम जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।
जी-शॉक ने केस और बैंड के कुछ हिस्सों के लिए बायो बेस्ड रेजिन का उपयोग किया है, जो वॉच के एनवायरनमेंट इफेक्ट को कम करता है और सस्टेनेबिलिटी के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कीमत, कलर और कहां से खरीदें
जी-स्टील जीबीएम-2100 सीरीज चार कलर ऑप्शन - ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ब्राउन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 19,995 रुपये है और इसे कैसियो स्टोर्स, जी-शॉक स्टोर्स और कैसियो के ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।