कॉल पर हो रही बातों से बन जाएंगे नोट्स, नए एंड्रॉयड फीचर से खलबली
गूगल ने अपनी लेटेस्ट पिक्सल सीरीज Pixel 9 में कई इनोवेटिव फीचर्स शामिल किए हैं। इनमें से एक Call Notes की खूब चर्चा हो रही है। इस फीचर की मदद से किसी भी कॉल को टेक्स्ट की तरह सेव किया जा सकता है।
सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल नए फीचर्स को सबसे पहले पिक्सल स्मार्टफोन्स का हिस्सा बनाती है। हाल ही में लॉन्च Pixel 9 सीरीज में गूगल ने एक नया और बेहद काम का फीचर शामिल किया है, जिसे कॉल नोट्स नाम दिया गया है। इस फीचर की मदद से आप अपने फोन कॉल्स को ऑटोमैटिकली रिकॉर्ड और टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते हैं। ये आपके लिए मीटिंग्स, इंटरव्यू या किसी भी जरूरी बातचीत को याद रखने का आसान तरीका है।
कई चरणों में करता है नया फीचर?
ऑटोमैटिक रिकॉर्डिंग: जब आप कोई कॉल करते हैं या रिसीव करते हैं, तो ये फीचर बैकग्राउंड में ऑटोमैटिकली कॉल को रिकॉर्ड करना शुरू कर देता है। इसी ऑडियो रिकॉर्डिंग की आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की मदद से प्रोसेसिंग की जाती है।
टेक्स्ट में कन्वर्जन: रिकॉर्डिंग के बाद, Google का AI सिस्टम कॉल को टेक्स्ट में कन्वर्ट करता है। इस टेक्स्ट फाइल में कॉल के दौरान की गईं सभी बातें लिखी होती हैं।
सर्च: आप टेक्स्ट में किसी भी कीवर्ड को सर्च कर सकते हैं, जिससे आपको आसानी से वह जानकारी मिल जाएगी जो आपको चाहिए। आप कॉल के दौरान हुई बातों के उस हिस्से तक आसानी से पहुंच सकते हैं, जो आपके काम का है।
एडिटिंग: आप टेक्स्ट में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं, जैसे कि गलत शब्दों को ठीक करना या कुछ और जानकारी जोड़ना।
Google Pixel 9 सीरीज लॉन्च, धूम मचाने आए चार नए मॉडल्स; इतनी है कीमत
नए फीचर के हैं ढेर सारे फायदे
सबसे पहले तो आपको कॉल को दोबारा सुनने की जरूरत नहीं है, इससे समय की बचत होती है। इसके अलावा वॉइस के टेक्स्ट में कन्वर्ट होने के चलते, आप आसानी से जानकारी को सर्च और एक्सेस कर सकते हैं। आप कॉल नोट्स को ऑर्गनाइज कर सकते हैं, जैसे कि डेट, समय और टॉपिक के हिसाब से उन्हें लिस्ट किया जा सकता है।
बता दें, नया फीचर अभी के लिए Pixel 9 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स में उपलब्ध है और बाद में बाकी पिक्सल और नॉन-पिक्सल डिवाइसेज में मिल सकता है। नया फीचर बेहतर प्रोडक्टिविटी ऑफर करता है और मीटिंग्स और इंटरव्यू के नोट्स लेने में लगने वाला समय बचाता है। इसके अलावा महत्वपूर्ण जानकारी को भूलने का डर कम होता है। यह फीचर कॉमर्शियल कन्वर्सेशंस के रिकॉर्ड रखने के लिए भी बहुत काम का है।
Pixel Watch 2 और Pixel Buds Pro 2 भारत में लॉन्च, इतनी रखी गई है कीमत
हालांकि, कुछ लोग इसे प्राइवेसी के लिए ठीक नहीं मान रहे और AI सिस्टम कई शब्दों को गलत समझ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।