Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy this cheapest 108MP camera and biggest 5030mAh battery smartphone POCO M6 Plus 5G Goes On Sale In India

12,999 रुपये में खरीदें POCO का सबसे सस्ता 108MP कैमरा, 5030mAh बैटरी और Glass डिज़ाइन वाला फोन

POCO M6 Plus 5G स्मार्टफोन और बड्स X1 वायरलेस इयरफ़ोन अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन और बड्स को गजब के बैंक डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। इस 5G फोन में रिंग फ्लैश डिज़ाइन वाला ग्लास है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen2 AE चिपसेट है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 09:04 AM
हमें फॉलो करें

POCO M6 Plus 5G स्मार्टफोन और बड्स X1 वायरलेस इयरफ़ोन अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। POCO के इस 5G फोन में रिंग फ्लैश डिज़ाइन वाला ग्लास है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen2 AE चिपसेट है। स्मार्टफोन को पानी और धूल से सुरक्षा देने के लिए फोन IP53 रेटेड है और फोन डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। वहीं पोको बड्स एक्स1 हाइब्रिड नॉइज़ कैंसलेशन और मल्टीपल साउंड प्रोफाइल के साथ आता है। फोन और बड्स पर गजब का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है:

 

POCO M6 Plus 5G की कीमत और सेल ऑफर्स

POCO M6 Plus 5G तीन आकर्षक कलर वेरिएंट में आता है: मिस्टी लैवेंडर, आइस सिल्वर और ग्रेफाइट ब्लैक। डिवाइस के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। फोन के टॉप वैरिएंट को एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से 1,000 रुपये के बैंक ऑफर और 6 जीबी वैरिएंट पर 500 रुपये का स्पेशल कूपन शामिल है।

 

 

POCO Buds X1 पर सेल ऑफर और फीचर्स

नया POCO बड्स X1 भी 300 रुपये की छूट के बाद 1,699 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल पर उपलब्ध है। डिवाइस में 40dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन मिलता है और यह 12.4 मिमी डायनेमिक टाइटेनियम ड्राइवर्स के साथ आता है। इसमें कुल 36 घंटे तक का प्लेटाइम और एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। इसे IP54 सर्टिफिकेशन और टच जेस्चर है।

 

POCO M6 Plus 5G के स्पेसिफिकेशन

POCO M6 Plus 5G को 6.79-इंच की फुल-एचडी के साथ पेश किया गया है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट पैनल मिलता है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एई के साथ आता है।

यह डिवाइस 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,030 एमएएच की बड़ी बैटरी और एंड्रॉयड 14-आधारित हाइपरओएस पर चलता है। POCO M6 Plus 5G में 108MP कैमरे के साथ 3x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट है। यह डिवाइस 13MP के पंच-होल कटआउट फ्रंट-फेसिंग कैमरे के साथ भी आता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें