Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy Nothing Phone 2a at 5000 rupees discount in flipkart sale this creates a record sell 1 lakh phones in single day

दिवाली सेल में 5000 रुपये सस्ता मिलेगा Nothing Phone 2a, एक दिन में बना था 1 लाख लोगों की पसंद

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल जो 27 सितंबर से शुरू होने वाली है इस सेल में Nothing Phone 2a को 5000 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा सकता है। फोन को पहली सेल में 1 दिन में 1 लाख लोगों ने ख़रीदा था।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 02:00 PM
share Share

Nothing Phone 2a at Discount: अगर आप Nothing फैन हैं और नथिंग के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन Nothing Phone 2a को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इसे सस्ते में खरीदने का मौका है। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल जो 27 सितंबर से शुरू होने वाली है इस सेल में Phone 2a को 5000 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा सकता है। इस बात का खुलासा खुद नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने किया है। बता दें कि नथिंग फ़ोन 2a को पहली सेल में बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था। इस फोन को पहली सेल में 1 दिन में 1 लाख लोगों ने ख़रीदा था। चलिए डिटेल आपको बताते हैं इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स और फीचर्स के बारे में:

 

Nothing Phone (2a) पर इतने रुपये की छूट

Nothing Phone (2a) फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस 8GB RAM+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं 8GB RAM + 256GB मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है। टिपस्टर गौरव चौधरी को कार्ल पेई ने बताया है कि फेस्टिव सेल में Phone (2a) 18,999 रुपये का मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि यह कीमत बेस वैरिएंट की हो सकती है। लेकिन यह सेल शुरू होने पर ही क्लियर होगा की फोन की कीमत क्या होगी। फोन पर बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है यह कितने रुपये का होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़े:धड़ाम हुई OnePlus के इन 3 बजट 5G फोन की कीमत, दिवाली सेल में बचेंगे हजारों रुपए

Nothing Phone (2a) के फीचर्स

स्मार्टफोन 6.7 इंच के फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह नथिंग का पहला फोन है जो MediaTek के प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ। इसमें Dimensity 7200 Pro चिपसेट मिलता है। Phone (2a) में 50MP का मेन OIS कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में Glyph इंटरफेस और ट्रांसपैरेंट बैक पैनल है। नोटिफिकेशन आने या फिर चार्जिंग के दौरान यह ब्लिंक करता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है।

 

ये भी पढ़े:Flipkart सेल में 8000 रुपये तक सस्ते मिलेंगे POCO के ये 6 फोन, सबसे सस्ता ₹7499

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें