आईफोन लवर्स की बल्ले-बल्ले! Amazon फ्रीडम सेल में पहली बार ₹10,401 सस्ता हुआ iPhone 16e
संक्षेप: Amazon Great Freedom Festival सेल आज से शुरू हो गई है। इस सेल में iPhone 16e पर गजब का डिस्काउंट मिल रहा है, यह फोन लॉन्च प्राइस से 10000 रुपये से ज्यादा की छूट पर बेचा जा रहा है।
Apple का iPhone 16e इस समय भारत का सबसे किफायती लेटेस्ट एंट्री-लेवल आईफोन है। Amazon Great Freedom Festival सेल में यह फोन पहली बार ₹50,000 से भी कम में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि iPhone 16e, साल 2025 के टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स की लिस्ट में भी शामिल हुआ। ऐसे में अगर आप भी एक नया आईफोन खरीदने चाहते हैं तो आपके पास यह अच्छा मौका है। A18 चिपसेट, Apple Intelligence सपोर्ट, 48MP कैमरा और USB‑C पोर्ट जैसे फीचर्स इसे प्रीमियम बनाते हैं। आइए आपको बताते हैं अमेजन सेल में मिलने वाले ऑफर्स और फोन के फीचर्स के बारे में:


iPhone 16e पर जबरदस्त छूट
सबसे पहले आपको बता दें कि iPhone 16e को 59,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन Amazon की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में इसे 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही बैंक और एक्सचेंज छूट का फायदा उठा कर आप इसे और सस्ते में खरीद पाएंगे।
ICICI और SBI के क्रेडिट कार्ड से फोन को खरीदने पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिससे टोटल डिस्काउंट 10,401 रुपये का हो जाता है और फोन की कीमत 49,499 रुपये रह जाती है।
पुराना फोन एक्सचेंज कर आप इसे 20,000 रुपये की एक्सचेंज छूट पर खरीद पाएंगे, लेकिन यह डिस्काउंट पूरी तरह आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर है। इन ऑफर्स की वजह से iPhone 16e भारत में Apple की सबसे सस्ता AI‑सपोर्ट स्मार्टफोन बन चुका है, जो फ्लैगशिप चिप, शानदार कैमरा और मजबूत बिल्ड के साथ मिल रहा है।
iPhone 16e की खासियतें
iPhone 16e में आपको 6.1‑इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, जो HDR और Dolby Vision सपोर्ट करती है और शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देती है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मशहूर A18 चिप लगा है, जिसमें 6 कोर CPU और 4‑कोर GPU है, जो Apple Intelligence फीचर्स (जैसे Genmoji, Visual Intelligence, ChatGPT इंटीग्रेशन) को सपोर्ट करता है।
कैमरा सेटअप में पिछली तरफ 48MP Fusion रोमिंग कैमरा (2x डिजिटल जूम) शामिल है, और सामने 12MP TrueDepth सेल्फी कैमरा। दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए हैं। फोन USB‑C पोर्ट से चार्ज होता है, वायरलेस चार्जिंग मिलती है और यह IP68 रेटिंग वाला पानी/धूल प्रतिरोधी डिवाइस है। Face ID बायोमैट्रिक सिक्योरिटी और Action Button जैसे फीचर्स भी इसे आकर्षक बनाते हैं।

लेखक के बारे में
Himani Guptaलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




