Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy iPhone 13 at less than 48000 rupees during Amazon Prime Day Sale get Rs 31000 discount

आईफोन फैन्स की खुली किस्मत, Amazon सेल में पहली बार ₹11,000 से ज्यादा सस्ता मिलेगा iPhone 13

iPhone 13 at Massive Discount: अमेजन प्राइम डे सेल 2024 के दौरान iPhone 13 फोन भारी छूट पर मिलने वाला है। अब फोन को 31,000 रुपये से ज्यादा सस्ता मिल रहा है। देखें यह बेस्ट डील:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 July 2024 07:59 AM
हमें फॉलो करें

iPhone 13 at Massive Discount: Apple का iPhone 13 दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में से एक है, अमेजन प्राइम डे सेल 2024 के दौरान यह फोन भारी छूट पर मिलने वाला है। बता दें कि अमेजन की प्राइम डे सेल 20 जुलाई से शुरू होगी और 21 जुलाई को खत्म होगी। अमेजन की इस सेल में Apple की आधिकारिक वेबसाइट से तुलना की जाए तो iPhone 13 की बहुत ज्यादा सस्ता मिलने वाला है। आइए आपको बताते हैं अमेजन सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में:

 

iPhone 13 पर बम्पर छूट

iPhone 13 को अमेजन प्राइम डे सेल 2024 के दौरान 47,999 रुपये की कीमत पर बेचा जाएगा। इस डील में बैंक ऑफर, अमेज़न कूपन और छूट शामिल हैं। यदि आप पुराने फोन को बेचकर नया फोन खरीदते हैं तो आपको 30,000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट भी मिल सकती है। बता दें कि iphone 13 को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। गौरतलब है कि iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के बाद Apple ने iPhone 13 की कीमत 59,900 रुपये कर दी थी। यानी की अब फोन 10,000 रुपये से ज्यादा सस्ता मिल रहा है।

 

अमेजन प्राइम डे सेल 2024 में आईफोन 13 पर छूट

 

यदि आप अमेजन की बजाय iPhone 13 को किसी और साइट को खरीदना चाहते हैं तो ऐप्पल की वेबसाइट पर यह 59,900 रुपये, विजय सेल्स पर 51,990 रुपये और क्रोमा पर 52,090 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। वहीं फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 की कीमत फिलहाल 51,999 रुपये है। ये कीमतें बेस 128GB वैरिएंट की है।

 

iPhone 13 की कीमत 50,000 रुपये से कम: क्या आपको इसे खरीदना चाहिए?

iPhone 13 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले सहित कई प्रभावशाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। डिवाइस A15 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। iPhone 13 की बैटरी का साइज़ 3,240 एमएएच है और यह नवीनतम iOS पर चलता है।

कैमरे की बात करें तो iPhone 13 में 12MP का डुअल रियर कैमरा और सेल्फी, वीडियो कॉल आदि के लिए 12MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। इसलिए, यदि आपका बजट कम है लेकिन फिर भी आप iPhone लवर हैं तो iPhone 13 खरीद सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें