आ गए कानों के ऊपर पहनने वाले इंटेलीजेंट Earbuds, गर्दन की मूवमेंट के हिसाब से वॉल्यूम एडजस्ट, 100 घंटे का बैटरी बैकअप
ऐसे में वियरएबल गैजेट्स बनाने वाली कंपनी क्रॉसबीट ने एक बिलकुल नए तरह के ईयरबड्स हाल ही में लॉन्च किये हैं। इन Crossbeats Arc Buds को हमारे पास रीव्यू के लिए भेजा गया जिसको लगभग 15 दिन हमने यूज किया है, और यहां आपको इन बड्स के बारे में हर अच्छी और बुरी बात बता रहे हैं।
भारत में ईयरबड्स का क्रेज काफी तेज़ी से बढ़ रहा है और इस बीच कंपनियां हर बजट में नए Earbuds की पेश कर रही हैं। ऐसे में वियरएबल गैजेट्स बनाने वाली कंपनी क्रॉसबीट्स ने एक बिलकुल नए तरह के ईयरबड्स हाल ही में लॉन्च किये हैं। Crossbeats Arc Buds को कान के अंदर नहीं लगाया जाता बल्कि इनको कान के ऊपर लगाया जाता है, जिससे ज्यादा तेज़ आवाज कानों के अंदर न जाए और आपके कान सेफ रहे। इन Crossbeats Arc Buds को हमारे पास रीव्यू के लिए भेजा गया जिसको लगभग 10 दिन हमने यूज किया है, और यहां आपको इन बड्स के बारे में हर अच्छी और बुरी बात बता रहे हैं। तो चलिए डिटेल में जानते हैं Crossbeats Arc Buds के बारे में:
बॉक्स पैकेजिंग और प्राइस
सबसे पहले पैकेजिंग की बात करें, Crossbeats Arc Buds हमें एक ब्लैक कलर के बॉक्स में मिले हैं। बड्स को 2999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। अभी अमेजन पर भी इन बड्स को लॉन्च प्राइस पर ही सेल किया जा रहा है। बॉक्स पर ईयरबड्स के कुछ फीचर्स लिस्ट किए गए हैं। बॉक्स पर लिस्ट किए फीचर्स के मुताबिक डिवाइस को स्पैटियल ऑडियो, हेड ट्रैकिंग, सिचुएशनल अवेयरनेस, 100 से ज्यादा घंटे की शानदार बैटरी लाइफ, AI ENC कॉलिंग के साथ लाया गया है। बॉक्स में हमें बड्स के अलावा, टाइप-सी केबल, वारंटी कार्ड, यूजर मैनुअल मिलते हैं।
Crossbeats Arc Buds का कैसा है डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो बड्स हमें ब्लैक कलर में मिलते हैं। केस की बात करें तो बड्स मैट फिनिश क्वालिटी वाले केस के साथ मिलते हैं। केस पर Crossbeats की ब्रांडिंग मिलती है। केस में नीचे की तरफ चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट मिलता है। बड्स के डिज़ाइन की बात करें तो जैसे हमने आपको पहले बताया है कि यह ओपन-ईयर वियरेबल ईयरबड्स है जिनको आपको कान के ऊपर पहना होता है। इन बड्स का डिज़ाइन बड़ा है इसलिए बड्स का केस भी नार्मल बड्स के मुकाबले बड़ा और हैवी है। इसके बड्स ही Arc Buds के केस की खास बात इसमें दिखने वाली बैटरी परसेंटेज हैं जिससे आपको बड्स केस ओपन करते ही पता चल जाएगा की आपके बड्स चार्ज है की नहीं। यानी की आप अपने बड्स को बिना किसी डिवाइस के साथ पेयर करें चेक कर पाएंगे की आपके बड्स कितने परसेंट चार्ज हैं। जो एक अच्छा फीचर है।
Crossbeats Arc Buds की ऑडियो क्वालिटी
आपको लग रहा होगा कि कंपनी ने अपना सारा ध्यान के डिज़ाइन पर ही लगा दिया है तो ऐसा नहीं है। क्योंकि इस बड्स की ऑडियो क्वालिटी भी बढ़िया है। ये बड्स तगड़े बेस के साथ तो नहीं आते हैं। लेकिन फुल वैल्यूम पर बड्स दिल को छू जाएगा। इसके साथ ही बड्स 360-डिग्री साउंड एक्सपीरिएंस ऑफर करते हैं और हेड मूवमेंट्स के आधार पर ऑडियो को डायनैमिक तरीके से एडजस्ट करते हैं। यानी अगर कोई आपको लेफ्ट की ओर से आवाज लगाए और आप मुड़ जाएं तो उस बड की आवाज कम हो जाएगी। पर्सनली इसको मैंने यूज किया है और यह काफी अच्छा फीचर। बड्स में क्लियर और नॉइज-फ्री कॉल्स के लिए AI ENC कॉलिंग की सुविधा भी है। लेकिन फिर भी कीमत के लिहाज से देखा जाए तो ANC सपोर्ट की खमी आपको थोड़ी खल सकती है।
Crossbeats Arc Buds कैसी है बैटरी लाइफ?
ईयरबड्स की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ बड्स एक बार फुल चार्ज में 100 घंटे से ज्यादा बड्स चल सकते हैं। टेस्टिंग के दौरान जब हमने इस बात को टेस्ट करना शुरू किया तो हमने पाया कि वाकई ये ईयरबड्स बढ़िया बैटरी बैकअप ऑफर करते हैं। बता दे कि बड्स में आपको 70mAh और बड केस में 600mAh की बैटरी मिलती है।
Crossbeats Arc Buds के अन्य फीचर्स
क्रॉसबीट्स बड्स टच कंट्रोल के साथ आते हैं। Crossbeats Arc Buds को इस्तेमाल करने के दौरान हमने इसके टच कंट्रोल को भी परखा। यह सिंगल टैप, डबल टैप पर काफी अच्छा काम करते हैं। ईयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं यानी डिवाइस को पानी की छींटे या पसीने से कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचता है। लेकिन बारिश में इन्हें नहीं पहने वरना इनमें पानी भर सकता है और यह खराब हो सकते हैं। बड्स में लेटेंसी गेमिंग के लिए ठीक-ठाक मिल जाती है। बड्स को iOS, Android, and Windows किसी भी डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है। Crossbeats ने Arc Buds को कंफर्ट और स्टेबिलिटी के लिए डॉल्फिन हुक, बेहतरीन साउंड के लिए 14.2mm टाइटेनियम ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.4 टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है।
हमारा फैसला
Crossbeats Arc Buds की बैटरी लाइफ, डिजाइन और साउंड क्वालिटी तो हमें इंप्रेस किया। गेमिंग के लिए यह ज्यादा सूटेबल नहीं। वहीं अगर आपको बहुत तेज़ आवाज में या हाई बेस के साथ गाने सुनने का शौक है तो यह ईयरबड्स आपके लिए नहीं बनें हैं। अगर आप 3000 रुपये तक के बजट में नए ईयरबड्स तलाश रहे हैं जिनका डिज़ाइन अलग हो और वो आपके कानों के लिए सेफ हो तो यह बड्स परफेक्ट चॉइस हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।