Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy 55 inch smart TV in just 25000 rupees on flipkart with bank offers and deals

इस डील से चूके तो पछताएंगे, 55 इंच स्क्रीन वाला Smart TV केवल 25 हजार रुपये में

कम कीमत पर बड़ी 55 इंच स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर दिया जा रहा है। ग्राहकों को फ्रेमलेस डिजाइन वाला टीवी 25 हजार रुपये के करीब मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 05:07 AM
share Share

लिमिटेड बटन में नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो स्क्रीन साइज से समझौता करने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहकों को 55 इंच स्क्रीन साइज वाला ब्रैंडेड Smart TV पहली बार 25 हजार रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। खास डील का फायदा ग्राहकों को Foxsky ब्रैंड के 4K रेजॉल्यूशन वाले स्मार्ट टीवी मॉडल पर दिया जा रहा है। यह टीवी बड़ी स्क्रीन के अलावा क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ आता है।

खास ऑफर प्राइस पर मिल रहा Smart TV

प्रीमियम डिजाइन वाले Foxsky Ultra HD 4K LED Smart Android TV (55FS-VS) को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 26,499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने की स्थिति में 1500 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट के चलते डिवाइस की कीमत 25 हजार रुपये के करीब रह जाएगी।

 

ये भी पढ़े:₹15 हजार से कम में बड़ी स्क्रीन वाला LG Smart TV, पावरफुल स्पीकर्स का मजा भी

बैंक डिस्काउंट्स का फायदा Flipkart Axis Bank Credit Card, IDFC First Bank Credit Card, OneCard Credit Card और IDFC First Bank Credit Card के साथ भुगतान और EMI लेनदेन की स्थिति में दिया जा रहा है। कंपनी इस स्मार्ट टीवी पर सालभर की वारंटी ऑफर कर रही है। 

 

ये भी पढ़े:Amazon पर आ रही है साल की सबसे बड़ी सेल, इन यूजर्स को पहले मिलेंगे खास ऑफर्स

ऐसे हैं Foxsky 4K Smart TV के फीचर्स

फ्रेमलेस डिजाइन के साथ आने वाले स्मार्ट टीवी में 55 इंच का 60Hz 4K रेजॉल्यूशन (3840x2160) के साथ दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स मिलते हैं। बिल्ट-इन Wifi के साथ आने वाले इस टीवी में बेहतरीन विजुअल क्वॉलिटी के लिए Dolby Vision Atmos सपोर्ट दिया गया है। शानदार ऑडियो के लिए इसमें 30W क्षमता वाले दो स्पीकर्स दिए गए हैं। टीवी को Netflix, Disney+ Hotstar, Youtube जैसे OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें