Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy 43 inch Xiaomi 4K Dolby Vision Smart TV at 25000 rupees get massive discount check out this amazing deal

मौका! ₹25000 में खरीदें Xiaomi का 43 इंच Smart TV, मिस मत करना डील

Amazon Electronics Festival Sale: नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो अमेजन पर आपके लिए एक खास सेल चल रही है। इस सेल में टीवी को 25000 रुपये में खरीदा जा सकता है। देखें डील:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 03:06 PM
share Share

Amazon Electronics Festival Sale: नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो अमेजन पर आपके लिए एक खास सेल चल रही है। इस सेल में शाओमी के 43 इंच स्मार्ट टीवी पर बड़ी छूट मिल रही है। इस सेल में टीवी को 25000 रुपये में खरीदा जा सकता है। टीवी में बेजल-लेस डिजाइन और Vivid Picture Engine का सपोर्ट मिलता है। यह टीवी मेटल डिजाइन, दमदार ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है।

 

Xiaomi 43 इंच A Pro 4K Smart TV पर छूट

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon की इलेक्ट्रॉनिक फेस्टिव सेल में इस टीवी पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। अमेजन पर यह टीवी इस समय 26,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। इसके अलावा ग्राहक ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। जिसके बाद 43 इंच की टीवी आप 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही इसे नो-कॉस्ट EMI पर 1,309 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं पुराने टीवी को एक्सचेंज करने पर 2800 रुपये तक की एक्सचेंज छूट मिल जाती है।

43 इंच स्मार्ट टीवी पर इतना डिस्काउंट

Xiaomi 43 इंच A Pro 4K Smart TV में मिलने वाले फीचर्स

स्मार्ट टीवी में 4K Ultra HD (3840x2160 पिक्सल) रेजॉल्यूशन वाला 43 इंच डिस्प्ले है जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 30W के डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। टीवी में Google TV के साथ बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। शाओमी का यह टीवी 4K Dolby Vision डिस्प्ले के अलावा तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और 3.5mm हेडफोन जैक को सपोर्ट करता है। इस टीवी में Netflix, Prime Video, YouTube, Zee5 जैसे OTT ऐप्स भी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें