Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BSNL Fibre Basic Plan gets cheaper by 100 rupees now cost Rs 399 bsnl also giving 1 month FREE internet to new customers

खुशखबरी! इस कंपनी ने 100 रुपये सस्ता किया ब्रॉडबैंड प्लान, 30 दिन तक FREE में दे रहा 3300GB डेटा

BSNL Reduced Price of Broadband Plan: BSNL ने अपने फाइबर बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत को कम करके 399 रुपये कर दी है। इसके साथ ही बीएसएनएल नए यूजर्स को जोड़ने के लिए एक महीने के लिए FREE इंटरनेट दे रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 11:17 AM
share Share

BSNL Reduced Price of Broadband Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने एक लोकप्रिय ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत में कटौती कर दी है। BSNL ने अपने फाइबर बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत को कम करके 399 रुपये कर दी है। इसके साथ ही बीएसएनएल नए यूजर्स को जोड़ने के लिए एक बढ़िया ऑफर भी लाया है। कंपनी यूजर्स को एक महीने के लिए FREE इंटरनेट का फायदा उठाने का मौका दे रही है।

 

BSNL फाइबर बेसिक प्लान अब हुआ इतना सस्ता

एक्स पर एक पोस्ट में बीएसएनएल ने जानकारी दी है कि बीएसएनएल के फाइबर बेसिक प्लान की कीमत घटाकर 399 रुपये मासिक कर दी गई है। यह प्लान पहले तीन महीनों के लिए 499 रुपये की कीमत के बजाय नई कीमत पर उपलब्ध होगा। बीएसएनएल ने यह नहीं बताया है कि पहले तीन महीनों के बाद रियायती कीमत जारी रहेगी या नहीं।

 

BSNL फाइबर बेसिक प्लान में मिलने वाले फायदे

यह प्लान 60Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर करता है। प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। यह प्लान 3300GB डेटा बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है। इंटरनेट कोटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 4 Mbps रह जाती है। इतना ही नहीं यदि आप नए ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर हैं और बीएसएनएल कनेक्शन ले रहे हैं, तो आप 1 महीने की फ्री सर्विस भी इस प्लान के तहत प्रोवाइड की जाएगी।

 

BSNL मॉनसून डबल बोनांजा ऑफर

इस ऑफर के तहत, फाइबर बेसिक प्लान का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को एक महीने के लिए फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस का फायदा उठाने का मौका मिलेगा। यह नए बीएसएनएल फाइबर उपयोगकर्ताओं के लिए एक सीमित समय की पेशकश है, ऑफर से जुड़े कुछ नियमों और शर्तों को जरूर समझ लें।

ऑफर के बारे में अधिक जानने और फाइबर बेसिक प्लान की सदस्यता लेने के लिए आप 1800-4444 पर 'Hi' भेजकर व्हाट्सऐप के माध्यम से बीएसएनएल प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते हैं। आप Google Play Store या Apple के ऐप स्टोर से बीएसएनएल सेल्फकेयर ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें