Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BSNL brings new silver jubilee plan in just 225 rupees get over 2gb daily data for 30 days
आ गया सिल्वर जुबली प्लान! 225 रुपये मात्र में रोज 2.5GB डाटा, पूरे महीने मजे

आ गया सिल्वर जुबली प्लान! 225 रुपये मात्र में रोज 2.5GB डाटा, पूरे महीने मजे

संक्षेप: भारत संचार निगम लिमिटेड देश में 25 साल पूरे कर रहा है और नया सिल्वर जुबली प्लान लेकर आया है। इस प्लान में 2.5GB डेली डाटा 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। 

Mon, 6 Oct 2025 01:49 PMPranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से इस साल देश में 25 साल पूरे किए गए हैं और अपनी 25वीं सालगिरह के मौके पर टेलिकॉम कंपनी अपने यूजर्स को अलग-अलग तरह के खास तोहफे और ऑफर्स दे रही है। बीते दिनों कंपनी ने अपनी ViWiFi सेवा की शुरुआत भी की है और खास Silver Jubilee प्लान भी पेश किया गया है। यह प्लान 250 रुपये से कम में पूरे महीने की वैलिडिटी ऑफर करता है।

सरकारी ओनरशिप वाली कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर नए प्लान के बारे में जानकारी दी है। कंपनी इस साल अपनी 25वीं एनिवर्सरी मना रही है और नया प्लान 225 रुपये कीमत पर पेश किया गया है। इस प्लान का चुनाव करने वाले यूजर्स को पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। आइए आपको इस प्लान के बारे में विस्तार से बताते हैं।

ये भी पढ़ें:डील! 55 इंच का Smart TV केवल 25 हजार रुपये में, Amazon पर सबसे तगड़ा ऑफर

BSNL का 225 रुपये कीमत वाला प्लान

नए 225 रुपये कीमत वाले प्रीपेड प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह प्लान रोज 2.5GB डेली डाटा ऑफर करता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर करता है और यूजर्स रोज 100 SMS भी ऑफर करता है। इस प्लान का चुनाव कम कीमत पर ढेर सारे डाटा के लिए किया जा सकता है। कंपनी अब देशभर में 4G सेवाएं भी ऑफर कर रही है और यूजर्स को हाई-स्पीड डाटा का फायदा मिलता है।

ये भी पढ़ें:Samsung यूजर्स की हो गई मौज! इन पुराने फोन्स को मिलने लगा Android 16 अपडेट

बता दें, कंपनी सिल्वर जुबली सेलिब्रेट करते हुए अपनी VoWiFi सेवा भी लेकर आई है। इस सेवा के साथ यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क वाली लोकेशन में भी बेहतरीन कॉलिंग कर सकेंगे और इसके लिए WiFi की मदद ली जाएगी। यानी अगर आपके फोन में वॉइस ओवर WiFi या WiFi कॉलिंग का विकल्प मिलता है तो सेल्युलर कनेक्टिविटी कमजोर होने पर भी कॉलिंग में दिक्कत नहीं आएगी।

Pranesh Tiwari

लेखक के बारे में

Pranesh Tiwari
खुद को दिल से लेखक और पेशे से पत्रकार बताने वाले प्राणेश 7 साल से ज्यादा वक्त से विज्ञान और तकनीक के बारे में लिख रहे हैं। IIMC, नई दिल्ली में PTI अवॉर्ड पाने वाले प्राणेश ने करियर की शुरुआत नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से की और न्यूजबाइट्स में सीनियर टेक जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में वह चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर लेटेस्ट टेक ट्रेंड्स और गैजेट्स की जानकारी देते हैं। उन्हें लिखना और सफर करना अच्छा लगता है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।