देसी ब्रांड लाया मस्टैंग से इंस्पायर्ड ईयरबड्स और हेडफोन, कीमत 1299 रुपये से शुरू
बौल्ट ऑडियो ने भारत में बौल्ट एक्स मस्टैंग कलेक्शन लॉन्च करने के लिए फोर्ड मस्टैंग के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत, कंपनी ने तीन ऑडियो डिवाइस लॉन्च किए हैं, जिसमें- Mustang Q, Mustang Dyno और Mustang Torq शामिल हैं। देखें अलग-अलग मॉडल की कीमत और खासियत

बौल्ट ऑडियो ने भारत में बौल्ट एक्स मस्टैंग कलेक्शन लॉन्च करने के लिए फोर्ड मस्टैंग के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत, कंपनी ने तीन ऑडियो डिवाइस लॉन्च किए हैं, जिसमें- Mustang Q, Mustang Dyno और Mustang Torq शामिल हैं। इसमें मस्टैंग क्यू एक ओवर-ईयर हेडफोन है जबकि मस्टैंग डायनो और मस्टैंग टॉर्क TWS ईयरबड्स हैं। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह डिवाइस 70 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। इनकी शुरुआती कीमत 1,299 रुपये है।
इतनी है अलग-अलग डिवाइस की कीमत
ओवर-ईयर हेडफोन Mustang Q की कीमत 2,499 रुपये है। जबकि, Mustang Dyno ईयरबड्स की कीमत 1,299 रुपये है और Mustang Torq ईयरबड्स की कीमत 1,499 रुपये है। ईयरबड्स को सिल्वर और येलो कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने बताया कि ये इंट्रोडक्टरी कीमतें हैं और कुछ समय बाद बदल सकती हैं। यह तीनों डिवाइस बौल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
चलिए एक नजर डालते हैं अलग-अलग मॉडल की खासियत पर
Boult X Mustang Q Over Ear Headphones

कंपनी का कहना है कि, ओवर-ईयर हेडफोन मस्टैंग क्यू 40 एमएम बास बूस्टेड ड्राइवर्स के साथ आते हैं, जो डीप बास और क्लियर ऑडियो प्रदान हैं। हेडफोन में साउंड एडजस्टमेंट के लिए चार EQ मोड और ईजी कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.4 के साथ डुअल-डिवाइस सपोर्ट मिलता है। इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 70 घंटे तक चल सकती है। इसमें लंबे समय तक कंफर्ट के लिए मेमोरी फोम ईयर कप लगे हुए हैं। हेडफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और यह 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे का प्लेबैक दे सकता है।
Boult X Mustang Dyno TWS earbuds

मस्टैंग डायनो ईयरबड्स में 13 एमएम ऑडियो ड्राइवर हैं और यह बौल्ट एएमपी ऐप को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर साउंड सेटिंग एडजस्ट कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ईयरबड्स 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं और इसमें क्विक कनेक्शन के लिए ब्लिंक एंड पेयर के साथ ब्लूटूथ 5.4 का सपोर्ट मिलता है। ईयरबड्स में प्लेबैक और कॉल के लिए जेस्चर कंट्रोल भी शामिल हैं। इनमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा है, जो 10 मिनट के चार्ज पर 10 घंटे का प्लेबैक प्रदान करती है।
Boult X Mustang Torq TWS earbuds

यह सबसे यूनिक और स्टाइलिश ईयरबड्स हैं। मस्टैंग टॉर्क ईयरबड्स 13 एमएम बूमएक्स ड्राइवर्स और ZEN क्वाड माइक ENC से लैस हैं, जो कॉल की स्पष्टता को बेहतर बनाते हैं। ईयरबड्स डुअल-डिवाइस पेयरिंग के साथ ब्लूटूथ 5.4 को सपोर्ट करते हैं और इसमें फास्ट कनेक्शन स्विचिंग के लिए कंपनी की ब्लिंक एंड पेयर तकनीक है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में बैटरी 60 घंटे तक चलती है। टॉर्क ईयरबड्स में लो-लेटेंसी 45ms कॉम्बैट गेमिंग मोड भी है, जो गेमिंग के दौरान शानदार एक्सपीरियंस प्रदान करता है। ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं, जो 10 मिनट के चार्ज के साथ 10 घंटे का प्लेबैक प्रदान करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।