देसी ब्रांड लाया स्टाइलिश लुक वाले ईयरबड्स और हेडफोन, मिलेगी 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ, इतनी है कीमत
देसी ब्रांड boAt ने भारतीय बाजार में दो नए स्पेशल एडिशन ऑडियो डिवाइस लॉन्च किए हैं। इन्हें boAt Nirvana Ivy ध्रुव कपूर एडिशन और Nirvana Eutopia ध्रुव कपूर एडिशन नाम दिया गया है। चलिए एक-एक कर जानते हैं इनकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

देसी ब्रांड boAt ने भारतीय बाजार में दो नए स्पेशल एडिशन ऑडियो डिवाइस लॉन्च किए हैं। दरअसल, बोट ने डिजाइनर ध्रुव कपूर के साथ मिलकर एक्सक्लूसिव 'फ्लेमिंग हार्ट्स' कलेक्शन पेश किया है। यह लिमिटेड एडिशन लाइनअप फैशन को एडवांस ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ता है, जो TWS ईयरबड्स और हेडफोन की एक यूनिक सीरीज पेश करता है। इस कलेक्शन में TWS ईयरबड्स और हेडफोन शामिल हैं। इन्हें boAt Nirvana Ivy ध्रुव कपूर एडिशन और Nirvana Eutopia ध्रुव कपूर एडिशन नाम दिया गया है। चलिए एक-एक कर जानते हैं इनकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...
Nirvana IVY ध्रुव कपूर एडिशन की खासियत

यह सटीक सराउंड साउंड के लिए 360-डिग्री स्पैटियल ऑडियो के साथ आता है। यह मूवमेंट के अनुसार ऑडियो एडजस्ट करने के लिए हेड ट्रैकिंग का सपोर्ट करता है। इसमें 50dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट मिलता है, जिससे कॉलिंग और म्यूजिक सुनने के दौरान एक क्रिस्टल क्लियर एक्सपीरियंस मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 50 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
Nirvana Eutopia ध्रुव कपूर एडिशन की खासियत

यह इमर्सिव और मल्टी-डायमेंशनल ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए 360-डिग्री स्पैटियल ऑडियो के साथ आता है। यह रियल टाइम ऑडियो एडजस्टमेंट के लिए हेड ट्रैकिंग फीचर को सपोर्ट करता है। कॉलिंग के दौरान क्लियर ऑडियो क्वालिटी के लिए इसमें ENx तकनीक के साथ डुअल माइक्रोफोन सेटअप मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 20 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
'फ्लेमिंग हार्ट्स' कलेक्शन, जिसमें निर्वाण आईवी ईयररबड्स और निर्वाण यूटोपिया हेडफोन दोनों शामिल हैं, 18 फरवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इनकी प्री-बुकिंग 15 फरवरी से शुरू होगी। इन्हें boAt की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। कीमत की बात करें तो, Nirvana Ivy Dhruv Kapoor Edition की कीमत 4,999 रुपये जबकि Nirvana Eutopia Dhruv Kapoor Edition की कीमत 7,999 रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।