Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़boat nirvana ion anc india themed limited edition price launched check price

देसी ब्रांड लाया 120 घंटे चलने वाले स्पेशल एडिशन ईयरबड्स, दिखने में भी खूबसूरत; इतनी है कीमत

boAt Nirvana Ion ANC इंडिया-थीम वाले स्पेशल एडिशन ईयरबड्स कंपनी की वेबसाइट पर 3,499 रुपये के स्पेशल प्राइस पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इसमें कुल 120 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 08:03 AM
हमें फॉलो करें

यूनिक डिजाइन वाले ईयरबड्स खरीदने का प्लान है तो देसी ब्रांड बोट के नए ईयरबड्स आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। बोट ने अपने 'रॉक इन इंडिया' कैंपेन के तहत इस स्वतंत्रता दिवस पर 5 करोड़ से अधिक मेड इन इंडिया यूनिट्स के प्रोडक्शन का जश्न मनाने के लिए इंडिया-थीम वाले boAt Nirvana Ion ANC Earbuds को लॉन्च किया है।

तीन कलर में किया गया पेंट

नए ईयरबड्स को तिरंगे की तरह तीन कलर ऑरेंज, ग्रीन और व्हाइट कलर में पेंट किया गया है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। इसके एक ईयरबड ऑरेंज कलर का है जबकि दूसरा ईयरबड ग्रीन कलर का है। केस पर भी तीनों कलर का कॉम्बीनेशन देखने को मिलता है। कंपनी ने कहा कि इंडिया-थीम के साथ डिजाइन किया गया निर्वाण आयन एएनसी भारतीय संस्कृति के सार को दर्शाता है।

boat nirvana ion anc limited edition

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप ने माइकल जैक्सन स्टाइल में किया डांस, देखें वीडियो

इसमें नॉइज कैंसिलेशन भी

इस लिमिटेड एडिशन ईयरबड्स को इंडिया-थीम के साथ एक प्रीमियम एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह ईयरबड्स इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं और इसमें 10 एमएम ड्राइवर लगे हुए हैं। ईयरबड्स में दो ईक्यू मोड के साथ बोट की सिग्नेचर साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो एक इमर्सिव लिसनिंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है। इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (एएनसी) का सपोर्ट भी मिलता है और यह बाहर के शोर को 32db तक कम कर देता है।

boat nirvana ion anc limited edition

120 घंटे की बैटरी लाइफ

ईयरबड्स क्वाड-माइक ENx टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे कॉलिंग के दौरान क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी मिलती है। कंपनी का कहना है कि केस के साथ इसमें कुल 120 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। ईयरबड्स के अन्य खास फीचर्स में 60ms लो लेटेंसी मोड, टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट, इन-ईयर डिटेक्शन और IPX4 स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग जैसे खूबियां शामिल हैं। इसके केस में 600 एमएएच जबकि हर एक बड्स में 70 एमएएच बैटरी लगी है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, ईयरबड्स को फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है।

इतनी है कीमत

boAt Nirvana Ion ANC इंडिया-थीम वाले स्पेशल एडिशन ईयरबड्स कंपनी की वेबसाइट पर 3,499 रुपये के स्पेशल प्राइस पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें