Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़boat launches aavante Prime soundbars launched offering premium features and 5000 rupees discount
पार्टी में मचेगी धूम! एकसाथ दो साउंडबार लाया boAt और दोनों पर ₹5000 की छूट

पार्टी में मचेगी धूम! एकसाथ दो साउंडबार लाया boAt और दोनों पर ₹5000 की छूट

संक्षेप: ऑडियो कंपनी boAt की ओर से पावरफुल प्रीमियम साउंडबार लॉन्च किए गए हैं और इनपर खास ऑफर्स का फायदा मिल रहा है। कंपनी 700W तक क्षमता वाले स्पीकर्स पर 5000 रुपये की सीधी छूट दे रही है। 

Tue, 16 Sep 2025 11:33 AMPranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सम्बंधित सुझाव

पार्टी का माहौल बनाना हो या अपने स्मार्ट टीवी के साथ इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस चाहिए, आपको अच्छे साउंडबार की जरूरत अक्सर महसूस होती है। लोकप्रिय ऑडियो ब्रैंड boAt की ओर से एकसाथ दो धांसू साउंडबार- Aavante Prime 6250DA और 7050DA लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों पर ही लॉन्च ऑफर के साथ 5000 रुपये की सीधी छूट का फायदा दिया जा रहा है।

सम्बंधित सुझाव

नए ऑडियो डिवाइसेज में कंपनी ने Dolby Atmos पावर्ड टेक्नोलॉजी के साथ 700W तक का पावर आउटपुट दिया है, जिसके साथ घर पर ही यूजर्स को मिनी-थिएटर जैसा एक्सपीरियंस दिया जाएगा। आइए आपको दोनों साउंडबार के फीचर्स और उनकी कीमत की जानकारी देते हैं।

ये भी पढ़ें:केवल 9,899 रुपये में 108MP कैमरा वाला 5G फोन, 256GB स्टोरेज और 16GB रैम

boAt Aavante Prime 6250DA के फीचर्स

साउंडबार में 625W क्षमता वाला बोट सिग्नेचर साउंड मिलता है और 5.2.4 चैनल कॉन्फिगरेशन दिया गया है। इसमें डुअल 6.5 इंच वायर्ड सबवूफर्स और डुअल वायरलेस रियर सैटेलाइट्स (5.8G) दिए गए हैं। Dolby Atmos सपोर्ट के अलावा इसमें Bluetooth v5.3, HDMI (eARC), USB, AUX, Coaxial और Optical कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें कई डेडिकेटेड EQ मोड्स दिए गए हैं और मास्टर रिमोट भी मिलता है।

boAt Aavante Prime 7050DA के फीचर्स

कहीं ज्यादा पावरफुल डायनमिक ऑडियो चाहते हैं तो यह साउंडबार आपके लिए परफेक्ट होगा। इसमें 700W बोट सिग्नेचर साउंड के साथ 7.1.4 चैनल कॉन्फिगरेशन मिलता है। 8 इंच वायर्ड सबवूफर और डुअल वायरलेस रियल सैटेलाइट्स इसका हिस्सा हैं। इसमें भी Dolby Atmos सपोर्ट के अलावा Bluetooth v5.3, HDMI (eARC), USB, AUX, Coaxial और Optical कनेक्टिविटी दी गई है। यूजर्स को प्रीमियम और स्लीक डिजाइन में पावरफुल ऑडियो का मजा मिलता है।

ये भी पढ़ें:पुराने iPhone मॉडल्स पर हजारों का डिस्काउंट, पर अभी खरीदने की गलती मत करना

इतनी है नए boAt साउंडबार मॉडल्स की कीमत

पहले boAt Aavante Prime 6250DA की कीमत 29,999 रुपये है लेकिन इसे 24,999 रुपये के लॉन्च ऑफर प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। इसी तरह, boAt Aavante Prime 7050DA को 39,999 रुपये कीमत के बजाय लॉन्च ऑफर के चलते 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से ऑर्डर किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari

लेखक के बारे में

Pranesh Tiwari
खुद को दिल से लेखक और पेशे से पत्रकार बताने वाले प्राणेश 7 साल से ज्यादा वक्त से विज्ञान और तकनीक के बारे में लिख रहे हैं। IIMC, नई दिल्ली में PTI अवॉर्ड पाने वाले प्राणेश ने करियर की शुरुआत नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से की और न्यूजबाइट्स में सीनियर टेक जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में वह चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर लेटेस्ट टेक ट्रेंड्स और गैजेट्स की जानकारी देते हैं। उन्हें लिखना और सफर करना अच्छा लगता है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।