Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big Price Drop iPhone 15 Gets 22000 rupees Off in Amazon Sale Do not Miss This Mega Deal
खुशखबरी! ₹22 हजार रुपये सस्ते में ये वाला iPhone, Amazon Sale में मचेगी धूम

खुशखबरी! ₹22 हजार रुपये सस्ते में ये वाला iPhone, Amazon Sale में मचेगी धूम

संक्षेप: Amazon पर शुरू होने जा रही है Prime Day Sale के दौरान ग्राहकों को मिलने वाली iPhone सेल का खुलासा हो गया है। सेल के दौरान iPhone 15 को केवल 57,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदने का मौका मिलेगा। 

Mon, 7 July 2025 06:02 PMPranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए Prime Day Sale इस महीने 12 जुलाई से शुरू हो रही है। इस सेल के दौरान ग्राहकों को iPhone 15 पर जबरदस्त छूट मिलने वाली है और कंपनी ने इसका कन्फर्मेशन दे दिया है। इस स्मार्टफोन को लॉन्च प्राइस के मुकाबले 22 हजार रुपये डिस्काउंट पर पेश किया जाएगा।

iPhone 15 में बेहतरीन कैमरा सेटअप के अलावा बड़ा सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्टेड डिस्प्ले दिया गया है और यह डिवाइस छूट के बाद बेहतरीन वैल्यू ऑफर करेगा। इसमें पावरफुल परफॉर्मेंस और मल्टी-टास्किंग कैपेसिटी के लिए ऐपल का A16 चिपसेट दिया गया है और डायनमिक आईलैंड फीचर के साथ यूजर एक्सपीरियंस और भी मजेदार हो जाता है।

ये भी पढ़ें:वाह भाई वाह! iPhone 16 Pro मॉडल्स हो गए सस्ते, यहां से मिलेगा बंपर डिस्काउंट

सबसे सस्ते में मिलेगा iPhone 15

ग्राहकों को Amazon Sale के दौरान Apple iPhone 15 को खास डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने का मौका मिलेगा। कूपन डिस्काउंट और बैंक ऑफर के बाद इसका इफेक्टिव प्राइस 57,999 रुपये रह जाएगा। इसके लिए ग्राहकों को ICICI बैंक या SBI बैंक कार्ड की मदद से पेमेंट करना होगा। साथ ही पुराने फोन के बदले बड़ा एक्सचेंज डिस्काउंट भी सेल के दौरान दिया जाएगा।

ध्यान रहे, एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। ग्राहक बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट दोनों का फायदा एकसाथ नहीं ले सकेंगे। ऐसे में आपको चुनना होगा कि आप बैंक ऑफर का फायदा लेना चाहते हैं या फिर पुराना फोन एक्सचेंज करना है।

ये भी पढ़ें:इस डील का सबको था इंतजार! Samsung फोन पर ₹60 हजार की 'छप्परफाड़' छूट

ऐसे हैं iPhone 15 के स्पेसिफिकेशंस

आईफोन में 6.1-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जो ब्राइटनेस और कलर एक्युरेसी में शानदार है। फोन में A16 Bionic चिपसेट दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। iPhone 15 में iOS 17 मिलता है और IP68 वॉटर-रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। साथ ही बैटरी लाइफ के मामले में भी यह फोन शानदार है।

Pranesh Tiwari

लेखक के बारे में

Pranesh Tiwari
खुद को दिल से लेखक और पेशे से पत्रकार बताने वाले प्राणेश 7 साल से ज्यादा वक्त से विज्ञान और तकनीक के बारे में लिख रहे हैं। IIMC, नई दिल्ली में PTI अवॉर्ड पाने वाले प्राणेश ने करियर की शुरुआत नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से की और न्यूजबाइट्स में सीनियर टेक जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में वह चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर लेटेस्ट टेक ट्रेंड्स और गैजेट्स की जानकारी देते हैं। उन्हें लिखना और सफर करना अच्छा लगता है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।