Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

हो गई मौज! 15 अगस्त तक FREE में Wifi लगा रहा Jio, बच जाएंगे आपके 1000 रुपये

Jio Remove Installation Charges: रिलायंस जियो 15 अगस्त के मौके पर अपने Jio AirFiber यूजर्स के लिए एक नया फ्रीडम ऑफर लाया है। Jio अपने फ्रीडम ऑफर के तहत अपने नए AirFiber यूजर्स को 30 प्रतिशत छूट देगा। यह ऑफर 26 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान
Thu, 25 Jul 2024, 07:22:PM
अगला लेख

Jio Remove Installation Charges: रिलायंस जियो 15 अगस्त के मौके पर अपने Jio AirFiber यूजर्स के लिए एक नया फ्रीडम ऑफर लाया है। नए लॉन्च किए गए Jio फ्रीडम ऑफर से उन यूजर्स को फायदा होगा, जो अपने घर पर नया ब्रॉडबैंड लगवाना चाहते हैं। क्योंकि अब नए Jio AirFiber यूजर्स को इंस्टालेशन चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

नए लॉन्च किए गए ऑफर के तहत, Jio नए यूजर्स से इंस्टॉलेशन शुल्क नहीं लेगा। यह ऑफर सीमित समय के लिए वैलिड है और नई बुकिंग के लिए मान्य है। यहां हम वो सभी डिटेल्स दे रहे हैं जो आपको Jio फ्रीडम ऑफर के बारे में जानने की जरूरत है।

10 लाख तक का लोन तुरंत पाएं!

आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!

Jio Freedom Offer की डिटेल्स

Jio अपने फ्रीडम ऑफर के तहत अपने नए AirFiber यूजर्स को 30 प्रतिशत छूट देगा। 26 जुलाई से 15 अगस्त के बीच जुड़ने वाले सभी AirFiber यूजर्स को 1000 रुपये की इंस्टॉलेशन चार्ज छूट मिलेगी। 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने की प्लान चुनने वाले सभी एयरफाइबर 5जी और प्लस के नए उपयोगकर्ताओं से जीरो इंस्टॉलेशन चार्ज लिया जाएगा। यह ऑफर 15 अगस्त तक सभी नए एक्टिवेशन के अलावा सभी नई और मौजूदा बुकिंग को भी कवर करता है।

ये भी पढ़ें:- Jio पैसा वसूल प्लान: ₹1899 में 336 दिनों तक की छुट्टी, पाएं 5G डेटा, करें बातें

 

इस ऑफर से यूजर्स को मिलेगा 1000 रुपये का डिस्काउंट

ऐसे मिलेगा आपको फायदा 3 महीने का ऑल-इन-वन प्लान चुनने वालों को 3,121 रुपये का पेमेंट करना होता है। जिसमें प्लान की कास्ट 2,121 रुपये और इंस्टालेशन का चार्ज 1000 रुपये लिया जाता है। जिससे प्लान की टोटल कास्ट 3,121 रुपये पड़ती है। ऐसे में अब 1,000 रुपये की इंस्टॉलेशन छूट के बाद आपको 2,121 रुपये का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें:- Vi लाया जबरदस्त प्लान: 833 रुपए से पूरे महीने मिलेगा मोबाइल, ब्रॉडबैंड, 13 OTT

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconगैजेट्स की अगली ख़बर पढ़ें
Reliance JioReliance Jio News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन