BGMI गेम में आया नीरज चोपड़ा वाला गोल्ड आउटफिट, जीतने के लिए करना होगा ये काम
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) की ओर से एक नया क्रेट गेम में शामिल किया गया है। Lucky Treasure क्रेट में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा से इंस्पायर्ड गोल्ड आउटफिट भी गेम का हिस्सा बना है।
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) में इन दिनों एक नया क्रेट Lucky Treasure नाम से शामिल किया गया है। यह क्रेट ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा से इंस्पायर्ड एक गोल्ड आउटफिट लेकर आया है और कई खास रिवार्ड्स भी इस क्रेट का हिस्सा बने हैं। नए क्रेट से प्लेयर्स गन और पैराशूट स्किन भी कलेक्ट कर सकते हैं। इस गेम में प्लेयर्स को नया अनुभव देने के लिए लगातार इवेंट्स और क्रेट्स शामिल किए जाते हैं।
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन की ओर से पिछले महीने के अंत में Lucky Treasure क्रेट को गेम का हिस्सा बनाया गया है और यह 23 अगस्त, 2024 तक लाइव रहने वाला है। गेम में बाकियों से अलग दिखने के लिए कस्टम स्किन्स और कॉस्टूम्स काम आते हैं। इन-गेम करेंसी यानी कि UC खर्च करते हुए नया क्रेट ओपेन किया जा सकता है और खास कॉस्ट्यूम्स के अलावा गन स्किन्स और पैराशूट स्किन्स तक कलेक्ट करने का मौका मिल रहा है।
गेमिंग लवर्स के लिए खुशखबरी, Asus ROG Ally X भारत में लॉन्च; जानें कीमत
नए क्रेट का हिस्सा बनाए गए ये रिवार्ड्स
गेम में शामिल किए गए क्रेट के साथ प्लेयर्स जो रिवार्ड्स कलेक्ट कर सकते हैं, उनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
- देसी ब्लास्टर UMP45
- भाला योद्धा सेट
- स्पीडस्टेर जेव सेट
- स्पीडस्टेर जेव हेडगियर
- भाला योद्धा हेडगियर
- मिस्टिक ऑरम पैराशूट
गेमर्स को अगर रिवार्ड्स चाहिए तो इन-गेम करेंसी के साथ भुगतान करना होगा। एक बार ड्रॉ करने के लिए प्लेयर्स को 40 UC खर्च करने होंगे। वहीं, अगर वे 10 बार ड्रॉ करते हैं, तो सारे क्रेट आइटम्स मिल जाएंगे।
Free Fire Max में एकदम फ्री हिंदी वॉइस पैक पाने का मौका, करने होंगे ये टास्क
यह है क्रेट से रिवार्ड्स जीतने का तरीका
सबसे पहले BGMI को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और ओपेन करें। इसके बाद होम स्क्रीन पर दिख रहे इवेंट सेक्शन पर टैप करना होगा और क्रेट बटन दिखाई देगा। इसपर टैप करने के बाद बाईं ओर Lucky Treasure Crate दिखेगा। इस क्रेट पर टैप करते हुए आपको UC का भुगतान करना होगा। आखिर में ड्रॉ होने पर आपको रिवार्ड मिल जाएगा और गेम में इन्हें इस्तेमाल किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।