Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Best soundbar deal Amazon Great Freedom Sale

Amazon Great Freedom Sale: मिलेगा सिनेमाहाल जैसा साउंड, सस्ते में खरीदें ये साउंडबार

संक्षेप: Best Soundbar: अगर आप घर के लिए अच्छा साउंडबार खरीदने की सोच रहे हैं, तो Amazon Great Freedom Sale एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है, जहां से सस्ते में बढ़िया क्वॉलिटी के साउंडबार को खरीदा जा सकेगा। आइए देखते ऐसे कुछ बेस्ट ऑप्शन

Wed, 30 July 2025 09:50 PMAffiliate Desk लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Best Soundbar: अगर आपको बड़ी टीवी स्क्रीन पर सिनेमाहाल जैसे फिल्में और टीवी शोज देखने का शौक हैं, तो आपके लिए साउंडबार जरूरी हो जाता है। दरअसल, कितना भी महंगा टीवी हो, लेकिन टीवी के साथ इन-बिल्ड स्पीकर उतने पावरफुल नहीं होते हैं, जो आपको टीवी के साथ सिनेमाहाल जैसी ऑडियो एक्सपीरिएंस दे सके। मूवी और हर के सीन को अलग ऑडियो इफेक्ट देने के लिए भी एक अलग साउंडबार की जरूरी हो जाता है। अमेजन पर कई शानदार साउंडबार के ऑप्शन मौजूद हैं, जिसमें इमर्सिव म्यूजिक एक्सपीरिएंस मिलता है। टीवी में लगे स्पीकर एक डायरेशन में ऑडियो प्रॉड्यूस करते हैं, जबकि साउंड बार मल्टी डायमेंशन ऑडियो जनरेट करता है, जिससे म्यूजिक और ऑडियो का अच्छा एक्सपीरिएंस मिलता है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
Amazon Great Freedom Sale: मिलेगा सिनेमाहाल जैसा साउंड, सस्ते में खरीदें ये साउंडबार
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

ZEBRONICS Zeb-Juke BAR 9500WS PRO Dolby 5.1 साउंडबार एक प्रीमियम होम थिएटर सिस्टम है, जो शानदार ऑडियो एक्सपीरिएंस के साथ आता है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इस साउंडबार में 525 वॉट का आउटपुट मिलता है, जिसमें 150 वॉट का सबवूफर, 225 वॉट की साउंडबार और दो वायरलेस सैटेलाइट स्पीकर्स दिये गए हैं। इसका प्रत्येक स्पीकर 75 वॉट के साथ आता है। यह स्पीकर डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करता है, जिससे आप OTT कंटेंट का शानदार साउंड इफेक्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। इसमें HDMI ARC, ऑप्टिकल इनपुट, AUX, ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। इसका LED डिस्प्ले मोड, वॉल्यूम, बास और ट्रेबल इसे बाकी स्पीकर से अलग बना देता है। इसमें वॉल माउंटिंग की सुविधा दी गई है। साथ ही स्पीकर वायरलेस रियर स्पीकर्स की सुविधा के साथ आता है।

JBL Cinema SB510 Dolby Audio एक प्रीमियम साउंडबार है। इसमें 3.1 चैनल साउंड सिस्टम दिया गया है, जो शानदार वॉयस क्लैरिटी और दमदार ऑडियो क्वालिटी के साथ आता है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। यह साउंडबार इन-बिल्ट सबवूफ और 200 वॉट आउटपुट के साथ आता है। इसमें डीप बेस का एक्सपीरिएंस के साथ एक्स्ट्रा बेस मिलता है। यह साउंडबार डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है। इसमें फिल्मों और टीवी शोज का इमर्सिव एक्सप्रीरिएंस मिलता है। इइसमें HDMI eARC का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा मोबाइल से वायरलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है। यह एक कॉम्पैक्ट, पावरफुल और क्लियर साउंड सिस्टम है।

यह एक स्टाइलिश साउंडबार है। इसमें 2.1 चैनल साउंड सिस्टम दिया गया है, जो शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस के साथ आता है। इसकी कीमत 11,990 रुपये है। यह साउंडबार 300 वॉट की पावर के साथ आता है और इसमें 3 वायरलेस स्पीकर्स दिये गये हैं। इसमें वायरलेस सबवूफर और हाई बेस मिलता है। इससे मूवी, म्यूजिक और गेमिंग का शानदार एक्सपीरिएंस मिलता है। इसमें प्री-सेट साउंड मोड बेस बूस्ट, सराउंड साउंड, गेमिंग, एडॉप्टिव लाइट और स्टैंडर्ड दिया गया है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसे वॉल माउंट और टेबल माउंट दोनों तरीके से इंस्टॉल किया जा सकता है। इसकी खरीद पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है।

यह एक प्रीमियम होम थिएटर साउंडबार है। इसकी कीमत 10,999 रुपये है। इस साउंडबार में 5.1 चैनल सराउंड साउंड सपोर्ट दिया गया है। इससे फिल्मों और गेमिंग का इमर्सिव साउंड एक्सपीरिएंस मिलता है। इसमें ब्लूटूथ v5.3 सहित मल्टी-कनेक्टिविटी मोड्स दिए गए हैं। इसमें शानदार बेस और ट्रेबल कंट्रोल दिए गए हैं। इसमें आईक्यू मोड्स मिलते हैं। इससे साउंड को अपने हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है। यह साउंडबार 1 साल की वारंटी के साथ आता है। यह दमदार ऑडियो और मल्टीफंक्शनल वाला होम थिएटर है।

यह एक प्रीमियम साउंडबार सिस्टम है। इसकी कीमत 17,989 रुपये है। यह साउंड सिस्टम 400 वॉट पावर आउटपुट के साथ आता है। इसमें दमदार और इमर्सिव साउंड एक्सपीरिएंस मिलता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया गया है। इसमें सराउंड साउंड, 3-चैनल सिस्टम, दो कॉम्पैक्ट रियर स्पीकर्स और एक एक्सटर्नल सबवूफर दिया गया है। साउंडबार में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, यूएसबी, एचडीएमआई जैसे पोर्ट दिए गये हैं।

Affiliate Desk

लेखक के बारे में

Affiliate Desk

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।