Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best smartwatch deal on flipkart as you can buy a calling smartwatch in just 799 rupees

सबसे बड़ी छूट! केवल ₹799 में कॉलिंग स्मार्टवॉच, वाटरप्रूफ डिजाइन और बड़ा डिस्प्ले

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों चल रही सेल के दौरान ग्राहकों को बड़े डिस्प्ले वाली beatXP वॉच केवल 799 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। यह वॉच प्रीमियम फीचर्स और डिजाइन ऑफर करती है।

सबसे बड़ी छूट! केवल ₹799 में कॉलिंग स्मार्टवॉच, वाटरप्रूफ डिजाइन और बड़ा डिस्प्ले
Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 10:52 AM
हमें फॉलो करें

कम बजट में दमदार स्मार्टवॉच खरीदने का मन बना रहे हैं तो बेहतरीन मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है। यहां आप मेटल डिजाइन और फिजिकल क्राउन वाली beatXP Marv Neo स्मार्टवॉच ओरिजनल कीमत के मुकाबले बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। इस वियरेबल को सीमित समय के लिए स्पेशल प्राइस पर लिस्ट किया गया है।

beatXP Marv Neo वॉच दमदार डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है और इसमें बड़े डिस्प्ले के अलावा ढेर सारे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। अच्छी बात यह है कि यह वियरेबल IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है और वाटरप्रूफ है। इस तरह वॉच पहनकर आप ना सिर्फ बारिश में जा सकते हैं, बल्कि स्विमिंग भी कर सकते हैं।

899 रुपये में Amazon पर सबसे ज्यादा बिकने वाली बजट स्मार्टवॉच

सबसे सस्ते में खरीदें यह वियरेबल

भारतीय मार्केट में beatXP Marv Neo का ओरिजनल प्राइस 6,499 रुपये दिखाया जा रहा है लेकिन क्लासिक स्ट्रैप के साथ इस वॉच को Flipkart Sale के दौरान केवल 799 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक और UPI ऑफर्स भी मिल रहे हैं। यह ब्लैक, सिल्वर, पर्पल और ब्लू जैसे कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ऐसे हैं beatXP स्मार्टवॉच के फीचर्स

स्मार्टवॉच के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.85 इंच का HD डिस्प्ले 280x280 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है और 560nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। वॉच में EzyPair के साथ वन-टैप कॉलिंग का ऑप्शन भी मिल जाता है। AI वॉइस असिस्टेंस के अलावा इस वॉच में इंस्टेंट नोटिफिकेशंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 

₹1500 से सस्ते में प्रीमियम इयरबड्स, Amazon Sale में इन मॉडल्स पर धाकड़ छूट

क्लाउड बेस्ड वॉच फेसेज, ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली इस वॉच की 280mAh बैटरी से 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। beatXP Marv Neo में हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन SpO2 मॉनीटरिंग और स्लीप या स्ट्रेस मॉनीटरिंग जैसे कई हेल्थ फीचर्स और ऐक्टिविटी मोड्स मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें