Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best samsung smartphone deal under 25000 rupees on Samsung Galaxy A55 5G on Amazon
₹25 हजार से कम में ये Samsung डील बेस्ट! 50MP ट्रिपल कैमरा और सालोंसाल अपडेट

₹25 हजार से कम में ये Samsung डील बेस्ट! 50MP ट्रिपल कैमरा और सालोंसाल अपडेट

संक्षेप: सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy A55 5G को ग्राहक बड़े फ्लैट डिस्काउंट पर Amazon Great Indian Festival Sale में खरीद सकते हैं। इस फोन को 25 हजार रुपये से कम में ऑर्डर किया जा सकता है। 

Mon, 22 Sep 2025 03:22 PMPranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों के लिए साल की सबसे बड़ी सेल Amazon Great Indian Festival Sale शुरू हो गई है। इसके दौरान अलग-अलग डिवाइसेज पर जबरदस्त डिस्काउंट्स का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है और वे अपनी पसंद के प्रोडक्ट्स सस्ते में खरीद सकते हैं। अगर आपको नया फोन खरीदना है और बजट 25 हजार रुपये से कम है तो हम बेस्ट सैमसंग डील लेकर आए हैं। यह डील Galaxy A55 5G फोन पर मिल रही है।

सैमसंग के A-सीरीज डिवाइस का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका प्रीमियम डिजाइन और इसे कई साल तक मिलने वाले अपडेट्स हैं। यह फोन मेटल फ्रेम के साथ दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी ऑफर करता है और इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ मिल रहा है। यह फोन 32MP सेल्फी कैमरा ऑफर के साथ आता है, जिससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। आइए आपको इस डील के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें:Flipkart Big Billion Days सेल में सबसे सस्ते मिलेंगे ये स्मार्टफोन, टॉप-5 डील्स

सस्ते में खरीदें Samsung Galaxy A55 5G

Galaxy AI फीचर्स ऑफर करने वाले सैमसंग फोन को सेल के दौरान Amazon पर खास डिस्काउंट के बाद केवल 23,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसपर नो-कॉस्ट EMI और कैशबैक जैसे ऑफर्स अलग से मिल रहे हैं। पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में इसपर 22,700 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है और इसकी वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।

सैमसंग डिवाइस को दो कलर ऑप्शंस- ऑसम नेवी और ऑसम आइसब्लू में खरीदने का विकल्प मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:मात्र 6199 रुपये में लेटेस्ट Smart TV लॉन्च, 55 इंच तक का QLED डिस्प्ले भी

ऐसे हैं Galaxy A55 5G के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग के इस डिवाइस में 6.6 इंच में Super AMOLED डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा लेयर मिलती है और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इसमें Exynos 1480 प्रोसेसर दिया गया है। इसके बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप 12MP अल्ट्रावाइड और 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर्स के साथ दिया गया है।

Galaxy A55 5G में 32MP सेल्फी कैमरा के अलावा 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। यह फोन 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है।

Pranesh Tiwari

लेखक के बारे में

Pranesh Tiwari
खुद को दिल से लेखक और पेशे से पत्रकार बताने वाले प्राणेश 7 साल से ज्यादा वक्त से विज्ञान और तकनीक के बारे में लिख रहे हैं। IIMC, नई दिल्ली में PTI अवॉर्ड पाने वाले प्राणेश ने करियर की शुरुआत नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से की और न्यूजबाइट्स में सीनियर टेक जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में वह चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर लेटेस्ट टेक ट्रेंड्स और गैजेट्स की जानकारी देते हैं। उन्हें लिखना और सफर करना अच्छा लगता है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।