फोटो एडिटिंग के लिए ये AI ऐप सबसे जबरदस्त, फ्री में होगा काम, गजब हैं फीचर
यहां हम आपको ऐंड्रॉयड और iOS के लिए मौजूद कुछ शानदार फ्री एआई फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारे में बता रहे हैं, जो इमेज एडिटिंग ऐप्स को और मजेदार बनाने के साथ ही आपको बेहतरीन आउटपुट ऑफर करते हैं। इन ऐप में फेस रीटचिंग और बैकग्राउंड ब्लर जैसे कई जबरदस्त फीचर दिए गए हैं।
AI का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। स्मार्टफोन यूजर एआई के खास फीचर्स से काफी ज्यादा इंप्रेस हैं। कंपनियां स्मार्टफोन्स में भी इन-बिल्ट एआई फीचर ऑफर कर रही हैं। इनके जरिए फोटोग्राफी एक्सपीरियंस काफी शानदार बन जाता है। साथ ही ये इमेज एडिटिंग के लिए भी कई धांसू टूल ऑफर करते हैं। वहीं, अगर आप इमेज एडिटिंग को एक लेवल और ऊपर ले जाना चाहते हैं, तो एआई फोटो एडिटिंग ऐप्स आपके लिए बेस्ट हैं। यहां हम आपको ऐंड्रॉयड और iOS के लिए मौजूद कुछ शानदार फ्री एआई फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारे में बता रहे हैं, जो इमेज एडिटिंग ऐप्स को और मजेदार बनाने के साथ ही आपको बेहतरीन आउटपुट ऑफर करते हैं।
1- Lensa: AI & Art Photo Enhancer
लेंसा आपके एआई फोटो एडिटिंग की जरूरत को शानदार ढंग से पूरा करता है। इस ऐप में आपको पावरफुल एआई इनेबल फिल्टर्स देखने को मिलेंगे। इन फिल्टर की मदद से आप किसी भी साधारण फोटो को बेहद जबरदस्त आर्ट पीस में बदल सकते हैं। इसमें आपको मैजिक अवतार, स्काइ रिप्लेसमेंट, फेस रीटचिंग और बैकग्राउंड ब्लर जैसे ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
2- Picsart AI Photo Editor, Video Editor
यह एक जबरदस्त ऑल इन वन फोटो एडिटिंग ऐप है और एआई के आने से यह काफी अडवांस हो गया है। इस एआई ऐप में आपको फोटो एडिटिंग के लिए कई फ्री टूल मिलेंगे। इनमें इनहैंस, बैकग्राउंट रिमूवल, इमेज जेनरेशन, रिप्लेस ऑब्जेक्ट और कार्टूनाइजर जैसे एआई फीचर मिलेंगे। इन टूल के इस्तेमाल से आप अपने फोटो का एक यूनीक अवतार क्रिएट कर सकते हैं।
3- YouCam Perfect – Photo Editor
यह एआई ऐप आपकी सेल्फी के बेस्ट है। यह रियल टाइम प्रोसेसिंग ऑफर करता है। इसमें आपको सेल्फी के लिए स्मूदनिंग, फेस शेप, फेस ग्लो-अप के साथ कई एआई टूल मिलेंगे। सेल्फी एडिटिंग के लिए कंपनी इसमें एआई स्किन स्मूदर, एआई ब्लेमिश रिमूवर, एआई मेकअप, एआई ऑब्जेक्ट रिमूवल, एआई आई और एआई स्माइल इनहैंसमेंट जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे। यह ऐप फ्री है, लेकिन इसके कुछ एक्सट्रा टूल्स के लिए आपको थोड़े पैसे खर्च करने होंगे।
रियलमी के दो नए फोन, चार घंटे की स्पेशल सेल में 3 हजार रुपये का डिस्काउंट
4- PhotoDirector: AI Photo Editor
यह एआई फोटो एडिटर आपकी इमेज को एआई पावर्ड फोटो ऐनिमेशन टूल से बेहद शानदार बना देता है। ऐनिमेशन के लिए इसमें कई सारे फ्री इफेक्ट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें आपको एआई स्काइ रिप्लेसमेंट, एआई ऑब्जेक्ट रिमूवल और एआई अवतार के साथ सैकड़ों स्टिकर मिलेंगे।
(Photo: dataconomy)
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।