ऐप्पल का ब्रांड लाया तीन ऑडियो डिवाइस, इसमें ट्रांसपेरेंट केस वाले ईयरबड्स भी; इतनी है कीमत
Apple के सब-ब्रांड Beats ने भारत में तीन नए ऑडियो प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं। नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स में ईयरबड्स, हेडफोन और पोर्टेबल स्पीकर शामिल हैं।
ऐप्पल ने हाल ही में कंफर्म कर दिया है कि वह 10 सितंबर को एक लॉन्च इवेंट होस्ट करेगा। इस इवेंट में iPhone 16 सीरीज और अन्य प्रोडक्ट्स आने की उम्मीद है। अपकमिंग इवेंट से पहले, Apple के सब-ब्रांड Beats by Dr. Dre ने भारत में तीन नए ऑडियो प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं। बीट्स के नए लॉन्च किए प्रोडक्ट्स में ईयरबड्स, हेडफोन और पोर्टेबल स्पीकर शामिल हैं। चलिए एक-एक कर डिटेल में जानते हैं इन तीनों प्रोडक्ट्स के बारे में सबकुछ…
1. Beats Solo Buds
बीट्स सोलो बड्स ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं, जिन्हें 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ एक पावरफुल लिस्निंग एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह ईयरबड्स iOS और Android दोनों ही डिवाइस के साथ काम कर सकते हैं और इसमें वन-टच पेयरिंग की सुविधा मिलती है। हर ईयरबड्स में एक कस्टम माइक्रोफोन है, जो एक एडवांस्ड नॉइज-लर्निंग एल्गोरिदम के साथ मिलकर बेहतरीन कॉल क्वालिटी सुनिश्चित करता है।
कंफर्ट के लिए डिजाइन किए गए सोलो बड्स में एर्गोनोमिक अकॉस्टिक नोजल और लेजर-कट वेंट दिए गए हैं, जो आपके कानों पर दबाव कम करते हुए ऑडियो परफॉर्मेंस को बढ़ाते हैं। ये चार अलग-अलग ईयर टिप साइज (XS, S, M & L) के साथ आते हैं, जो कान के अलग-अलग साइज में फिट हो जाते हैं। इसका डुअल लेयर ट्रांसड्यूसर साउंड डिस्टॉर्शन को कम करता है और फ्रिक्वेंसी स्पेक्ट्रम में क्लियर और डिटेल ऑडियो क्वालिटी प्रदान करता है। इसमें फाइंड माय डिवाइस की सुविधा भी मिलती है। सफर के दौरान आप इसे अपने फोन, टैब और लैपटॉप से भी चार्ज कर सकते हैं। 5 मिनट की चार्जिंग में यह 1 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करता है।
2. Beats Solo 4
बीट्स सोलो 4 ऑन-ईयर हेडफोन 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। इनमें डायनेमिक हेड ट्रैकिंग के साथ पर्सनलाइज्ड स्पैटियल ऑडियो की सुविधा है, जिससे एक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। इसके नॉइज-लर्निंग एल्गोरिदम से लैस बिल्ट-इन माइक्रोफोन, हाई-क्वालिटी कॉल परफॉर्मेंस के साथ एक शानदार वॉयस-असिस्टेंट इंटरैक्शन प्रदान करते हैं।
सोलो 4 हेडफोन का वजन मात्र 217 ग्राम है, इसमें कंफर्ट के लिए अल्ट्राप्लश कुशन और सुरक्षित फिट के लिए फ्लेक्स-ग्रिप हेडबैंड है। हेडफोन यूएसबी-सी के जरिए लॉसलेस ऑडियो को भी सपोर्ट करते हैं, और इसमें कई कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं, जिसमें वायरलेस यूज के लिए क्लास 1 ब्लूटूथ, चार्जिंग और ऑडियो के लिए यूएसबी-सी और हाई-रिजॉल्यूशन वायर्ड प्लेबैक के लिए 3.5 मिमी एनालॉग इनपुट शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में यह 5 घंटे का प्लेबैक प्रदान करता है।
3. Beats Pill
बीट्स पिल एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है जो अपने पिछले मॉडल से 10% हल्का है और इसमें रिमूवेबल कैरी लैनयार्ड और सॉफ्ट-ग्रिप सिलिकॉन बैकिंग है। कंपनी का दावा है कि यह 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए यह IP67 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे आउटडोर यूज के लिए ड्यूरेबल बनाता है।
री-इंजीनियर्ड रेसट्रैक वूफर और रेडियल रिबिंग ने पिल के अकॉस्टिक आर्किटेक्चर को और बेहतर किया है, जिससे यह स्पीकर ज्यादा पावरफुल और कमरे में गूंजने वाला साउंड उत्पन्न कर सके। साउंड प्रोजेक्शन को बेहतर बनाने के लिए इसके डिजाइन में 20 डिग्री अपवर्ड टिल्ट शामिल है। इस स्पीकर से कॉलिंग भी की जा सकती है। स्पीकर कॉल और वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेशन के लिए क्लियर वॉयस पिकअप के साथ स्पीकरफोन के रूप में भी काम करता है। बीट्स पिल iOS और Android दोनों डिवाइस के साथ काम कर सकता है और इसमें वन-टच पेयरिंग की सुविधा है, साथ ही बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए दो स्पीकर को सिंक करने की क्षमता भी है।
कीमत और उपलब्धता
Beats Solo Buds को मैट ब्लैक, स्टॉर्म ग्रे, आर्कटिक पर्पल और ट्रांसपेरेंट रेड कलर्स में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 6,900 रुपये है।
Beats Solo 4 को मैट ब्लैक, स्लेट ब्लू और क्लाउड पिंक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 22,900 रुपये है।
Beats Pill को मैट ब्लैक, स्टेटमेंट रेड और शैम्पेन गोल्ड कलर्स में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 16,900 रुपये है।
ग्राहक आज, 28 अगस्त से ऐप्पल डॉट कॉम/इन पर इन तीनों ही प्रोडक्ट्स का ऑर्डर दे सकते हैं। कंपनी का कहना है कि 4 सितंबर, बुधवार से ऐप्पल स्टोर्स पर इनकी बिक्री शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।