Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Battlegrounds Mobile India Snowflake crates brings new rewards and outfits

BGMI गेम में मिल रहे हैं ढेर सारे रिवार्ड्स, यह है Snowflake क्रेट खोलने का तरीका

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम में एक नई Snowflake क्रेट शामिल की गई है, जो शानदार आउटफिट्स और बाकी रिवार्ड्स दे रही है। क्रेट में बैकपैक के साथ पेमट और क्लासिक प्रीमियम क्रेट कूपन मिल रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 01:46 PM
हमें फॉलो करें

बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) में लगातार नए फीचर्स और क्रेट्स शामिल किए जाते हैं, जिससे गेमप्ले में मजा आता रहे। अब गेम में एक नई Snowflake क्रेट शामिल की गई है, जो शानदार आउटफिट्स और बाकी रिवार्ड्स देती है। साथ ही क्रेट में बैकपैक के साथ पेमट और क्लासिक प्रीमियम क्रेट कूपन मिल जाते हैं। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

BGMI गेम में Snowflake क्रेट ऐक्टिव हो गया है और अगले 17 दिनों तक ऐक्टिव रहेगा। इस क्रेट में मिलने वाले स्नोफ्लेक आउटफिट के साथ प्लेयर्स को एंजल जैसा लुक मिलेगा। इसके अलावा स्नोपॉ पैराशूट, वॉयलेट फेदर हेलमेट, फ्लोरल स्नोफ्लेक गन स्किन और स्नोफ्लेक बैक मिल रहा है। पेंट, क्लासिक और प्रीमियम क्रेट कूपन भी इस क्रेट का हिस्सा हैं।

BGMI गेम में आया नीरज चोपड़ा वाला गोल्ड आउटफिट, जीतने के लिए करना होगा ये काम

यहां देखें रिवार्ड्स की लिस्ट

क्रेट में मिलने वाले रिवार्ड्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

- Floral Snowflake Set

- Snowpaw Set

- Snowpaw Parachute

- Floral Snowflake Cover

- Violet Feather Helmet

- Violet Feather Smoke Grande

- Modification Material Piece

- Paint

- Classic Crate Scratch Coupon

- Silver Coin

 

Free Fire MAX में नया इवेंट शुरू, एकदम फ्री में पाएं गन स्किन और ढेरों रिवार्ड्स

यह है रिवार्ड कलेक्ट करने का तरीका

आपको सबसे पहले गेम को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा और ओपेन करना होगा। इसके बाद होम स्क्रीन पर दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे क्रेट बटन पर टैप करें। नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Snowflake क्रेट दिखेगा। इसपर टैप करने के बाद आप क्रेट ओपेन कर सकेंगे और रिवार्ड्स कलेक्ट कर पाएंगे। आप जितनी ज्यादा बार क्रेट ओपेन करें, उतनी बार रिवार्ड्स मिलने का चांस रहेगा।

ध्यान रहे, क्रेट ओपेन करने के लिए आपको इन-गेम करेंगी यानी UC की मदद लेनी होगी। एक बार क्रेट ओपेन करने के लिए 12UC खर्च करने होंगे और 10 बार क्रेट ओपेन करने के लिए 540 UC लगेंगे। इन UC को असली पैसे खर्च करते हुए खरीदना होता है।

ऐप पर पढ़ें